Rewari News : भाजपा के स्थापना दिवस पर पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने फहराया झंडा

0
142
Officials and workers hoisted the flag on the foundation day of BJP
रेवाड़ी जिला कार्यालय में स्थापना दिवस मनाते भाजपाई।

(Rewari News) रेवाड़ी। रेवाड़ी में भाजपा का स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया। कार्यकर्ताओं ने रेवाड़ी शहर के सभी प्रमुख चौकों को बड़े ही सुंदर ढंग से सजाया हुआ था साथ ही सभी कार्यकर्ताओं ने भाजपा जिला कार्यालय को भी दुल्हन की तरह सजाया हुआ था।सभी कार्यकर्ताओं ने अपने-अपने घरों पर भी पार्टी का झंडा लगाकर स्थापना दिवस मनाया। सभी कार्यकर्ताओं ने पार्टी का झंडा लगाते हुए सोशल मीडिया पर पोस्ट भी डाली। जिला अध्यक्ष वंदना पोपली के जिला अध्यक्ष बनने के बाद उनके नेतृत्व में यह पहला स्थापना दिवस था।

उधर, धारूहेड़ा मुख्य बाजार स्थित कार्यालय में भारतीय जनता पार्टी स्थापना दिवस के अवसर पर भाजपा नेता व पार्षद राहुल जोशी द्वारा स्थापना दिवस का आयोजन किया गया। इस मौके पर भाजपा कार्यकर्ताओं को भारतीय जनता पार्टी का ध्वज प्रदान किया गया। इस अवसर पर पार्षद द्वारा पार्टी के स्थापना दिवस पर सभी को शुभकामना दिया गया व लड्डू बाटे गए।

उन्होंने कहा कि विश्व के सबसे बड़े लोकतांत्रिक राजनीतिक संगठन से जुडऩे पर हम सभी को गर्व महसूस होना चाहिए ताकि हम एक विशाल संगठन का हिस्सा है जो सदैव ही लोग हित में अग्रसर रहने वाली पार्टी है । इस मौके पर नानक चंद खोला, राहुल पाठक, वीरेंद्र कुमार, रमेश सिकरवाल, राजू शर्मा, शेर सिंह प्रजापत, चेतन, मुकेश चांगा, अतर सिंह समेत अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Rewari News : एनसीबी यूनिट ने साइकिल यात्रा निकाल लोगों को नशा से बचाव को लेकर किया जागरुक