(Rewari News) रेवाड़ी। जिले के लापरवाह अधिकारियों को आखिरकार बुधवार को विधायक लक्ष्मण सिंह यादव और शहरी निकाय मंत्री विपुल गोयल के गुस्से का सामना करना पड़ा। पहले विधायक ने मंच से अधिकारियों को आइना दिखाया और उसके बाद मंत्री ने फटकार लगाई।दरअसल, पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर 25 दिसंबर को सुशासन दिवस का आयोजन किया जाता है। जिला प्रशासन की ओर से बाल भवन में इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया था।
लेकिन हैरानी यह रही की इस कार्यक्रम के लिए शहरी निकाय मंत्री विपुल गोयल को तो बतौर मुख्य अतिथि बुला लिया गया, लेकिन स्थानीय विधायक लक्ष्मण सिंह यादव को कार्यक्रम की सूचना तक नहीं दी गई। हालांकि जानकारी मिलने के बाद विधायक लक्ष्मण सिंह यादव कार्यक्रम में तो पहुंचे लेकिन इसके बाद उन्होंने मंच से ही अधिकारियों की क्लास लगा डाली।अपने संबोधन के दौरान विधायक लक्ष्मण यादव ने कहा कि अधिकारी सुशासन दिवस मना रहे हैं, लेकिन पहले खुद का आंकलन भी कर ले।
जब स्थानीय विधायक को ही कार्यक्रम की जानकारी नहीं दे पाए तो इसका मतलब है कि सिर्फ औपचारिकता के लिए ही कार्यक्रम आयोजित करने की मंशा थी। उन्होंने कहा कि यह सुशासन दिवस मनाने का मकसद है कि अधिकारी जनता को बेहतर शासन दें और अधिकारियों को अपना दायित्व समझना होगा। लक्ष्मण यादव की नाराजगी देखकर शहरी निकाय मंत्री विपुल गोयल ने भी अधिकारियों को साफ तौर पर कह दिया कि वह अपनी कार्यशैली में सुधार कर ले। लापरवाही अब और बर्दाश्त नहीं होगी।
Ambala News : शिरोमणि अकाली दल (आजाद) ने अंबाला छावनी से सुदर्शन सिंह सहगल को बनाया प्रत्याशी