- डीसी अभिषेक मीणा ने समाधान शिविर में सुनी आमजन की समस्याएं
(Rewari News) रेवाड़ी। प्रदेश सरकार के निर्देशानुसार जिला प्रशासन द्वारा प्रति कार्य दिवस के दौरान जिला व उपमंडल के लघु सचिवालय में सुबह 10 से 12 बजे तक समाधान शिविर आयोजित कर लोगों की शिकायतें सुनी जा रही हैं। इसी क्रम में शुक्रवार को जिला सचिवालय स्थित सभागार में आयोजित समाधान शिविर में डीसी अभिषेक मीणा ने आमजन की समस्याओं को सुनकर समाधान करवाया।
समस्याओं के समाधान का एक ही तरीका है और वह यह है कि उन्हें सुलझाया जाए
समाधान शिविर में अपनी समस्या को लेकर पहुंचे आमजनों की कई समस्याओं का मौके पर ही समाधान कर दिया गया तथा शेष बची शिकायतों के समाधान के लिए सम्बंधित विभागों को आवश्य निर्देश दिए गए। उन्होंने कहा कि समस्याओं के समाधान का एक ही तरीका है और वह यह है कि उन्हें सुलझाया जाए। इसके लिए हमें सबसे पहले किसी भी समस्या के प्रति अपनी जिम्मेदारी व जवाबदेही स्वीकार करनी होगी।
उपायुक्त ने कहा कि उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार राज्य के लोगों की समस्या को प्राथमिकता देकर उनका निदान करने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है। यह समाधान शिविर न केवल जिला स्तर अपितु उपमंडल स्तर पर स्थित लघु सचिवालयों, नगर निगम में भी आयोजित किए जा रहे हैं। प्रशासन द्वारा अधिकारियों को कड़ी हिदायतें जारी की गई है कि वे इन शिविरों में आ रही शिकायतों का यथाशीघ्र निपटारा सुनिश्चित करें। शिकायतों के समाधान में किसी प्रकार की लापरवाही न बरतें। समाधान शिविर में सीटीएम प्रीति रावत सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण मौजूद रहे।
Rewari News : स्वच्छता के मामले में रेवाड़ी को बनाए रोल मॉडल जिला : सुभाष चंद्र