Rewari News : जल शक्ति अभियान के लक्ष्य प्राप्ति की दिशा में गंभीरता से कार्य करें अधिकारी : उपायुक्त

0
69
Officers should work seriously towards achieving the goals of Jal Shakti Abhiyan Deputy Commissioner
जल शक्ति अभियान से जुड़े अधिकारियों की बैठक लेते उपायुक्त अभिषेक मीणा।
  • अभियान के तहत अभी तक हुए कार्यों की समीक्षा की

(Rewari News) रेवाड़ी। जिला उपायुक्त अभिषेक मीणा ने जल शक्ति अभियान से जुड़े अधिकारियों को लक्ष्य प्राप्ति की दिशा गंभीरता से कार्य करने के दिशा-निर्देश दिए हैं।जल शक्ति अभियान 2024 के तहत जिले में हुए कार्यों की समीक्षा के लिए आयोजित वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के उपरांत उन्होंने लंबित कार्यों को त्वरित गति और उच्च गुणवत्ता के साथ सम्पन्न करवाने बेहतर करने की हिदायत दी। जल शक्ति अभियान का मुख्य उद्देश्य पानी की बचत व अतिरिक्त पानी का संग्रह करना हैए ताकि भूमिगत जल स्तर ऊंचा उठ सकें।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस महत्वकांक्षी अभियान की शुरुआत की है और हम सबको इस अभियान में अपना पूरा सहयोग देना होगा। विशेषकर पंचायत और सिंचाई विभाग को बेहतर तालमेल के साथ निर्धारित लक्ष्यों को हासिल करना होगा। अभी तक जल शक्ति अभियान के 75 कार्य पूरे हुए हैं।उपायुक्त ने जिलावासियों से भी अपील की है कि वे अपने परिवार जनों, मित्रों और आस-पड़ोस के लोगों को भी जल के विवेकपूर्ण उपयोग और उसे व्यर्थ न बहाने के लिए प्रेरित करें। इससे पर्यावरण और आने वाली पीढिय़ों का भविष्य सुरक्षित रहेगा। बरसात के मौसम में जल सरंक्षण कर व पौधारोपण का कार्य कर हम इस अभियान को सफल बना सकते है।

Rewari News : समाधान शिविर में लोगों की शिकायतें सुन समाधान के दिए निर्देश