Rewari News : स्वच्छ हरियाणा मिशन के लक्ष्य को हासिल करने में गंभीरता दिखाएं अधिकारी : उपायुक्त

0
70
Officers should show seriousness in achieving the target of Swachh Haryana Mission Deputy Commissioner
स्वच्छ हरियाणा मिशन को लेकर अधिकारियों की बैठक लेते उपायुक्त अभिषेक मीणा।
  • ई ऑफिस प्रणाली, समाधान शिविर, जन संवाद पोर्टल तथा सीएम विंडो को लेकर विभागों की प्रगति की समीक्षा की

(Rewari News) रेवाड़ी। उपायुक्त अभिषेक मीणा ने स्वच्छ हरियाणा मिशन की समीक्षा बैठक में सभी विभागाध्यक्षों को अपने कार्यालयों में स्वच्छता पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि कार्यालय में स्वच्छता व सौंदर्यीकरण पर ध्यान देना बेहद जरूरी है। उपायुक्त ने कहा कि इस अभियान का मुख्य लक्ष्य कार्यालयों को स्वच्छ, कुशल कार्यस्थल तथा बेहतर वातावरण को बढ़ावा देना है।

नियमित रूप से साफ.-सफाई हमारी दिनचर्या का हिस्सा है। उन्होंने हिदायत देते हुए कहा कि कार्यालयों में स्वच्छता अभियान के अंतर्गत स्वच्छता, अपशिष्ट प्रबंधन, रिसोर्स प्रबंधन, सरकारी भवनों की सफाई, वेस्ट मेटीरियल इनिशिएटिव, स्थलों के सुंदरीकरण, भवनों में कचरा प्रबंधन करते हुए स्पेस बढ़ाना, स्क्रैप डिस्पोजल गतिविधियां की जाए।

उपायुक्त ने कहा कि सभी विभागाध्यक्ष यह सुनिश्चित करें कि कार्यालय से पुराना फर्नीचर, आईटी से जुड़ा सामान, फाइलेंए कंडम सामान को प्राथमिकता के आधार पर निपटाएं। आईटी या वेस्ट से जुड़े सामान को लेकर यदि किसी विभाग के पास डिस्पोजल एजेंसी नहीं है तो वह अंबाला में हार्टरोन के माध्यम से ई वेस्ट को निपटाए।

कार्यालय की हालत में सुधार होना चाहिए। इसके अलावा उन्होंने विभागों में फाइलों की मूवमेंट ई ऑफिस प्रणाली के माध्यम से करने और इसकी नियमित रूप से निगरानी करने की भी हिदायत दी।

उपायुक्त ने कहा कि समाधान शिविर, जन संवाद पोर्टल और सीएम विंडो सरकार की प्राथमिकता है

उपायुक्त ने कहा कि समाधान शिविर, जन संवाद पोर्टल और सीएम विंडो सरकार की प्राथमिकता है। इन पर आने वाली शिकायतों व समस्याओं को लेकर सरकार गंभीर है। इसलिए सभी विभागाध्यक्ष यह ध्यान रखें कि शिकायतें ओवर ड्यू ना होने पाए। शिकायतों का डिस्पोजल समय पर होना चाहिए और समय पर एटीआर दी जानी चाहिए। इस अवसर पर एसडीएम सुरेंद्र सिंह, उदय सिंह, विजय यादव तथा सीटीएम प्रीति रावत सहित विभिन्न विभागों से अधिकारी उपस्थित थे।

Rewari News : स्वाध्याय एवं चिंतन के बिना ज्ञान संभव नहीं : आचार्य विज्ञान भूषण