• सीईओ प्रदीप कुमार ने ली अधिकारियों की बैठक

(Rewari News) रेवाड़ी। रेवाड़ी जिला में चल रहे विकास कार्यों की समीक्षात्मक बैठक डीसी अभिषेक मीणा के दिशा-निर्देशों अनुरूप सीईओ जिला परिषद प्रदीप कुमार द्वारा ली गई। सीईओ ने कहा कि हरियाणा सरकार की जनहितकारी नीतियों का क्रियांवयन व योजनाओं को लागू करने में सभी विभाग सक्रियता से अपना दायित्व निभाएं।
लघु सचिवालय सभागार में बैठक लेते हुए सीईओ प्रदीप कुमार ने सीएम अनाउंसमेंट, अमृत सरोवर, आवास सर्वे 2.0, स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण), विधायक आदर्श ग्रामीण योजना ,स्वर्ण जयंती खंड उत्थान योजना इत्यादि की समीक्षा की। बैठक में उन्होंने संबंधित अधिकारियों को योजना को धरातल पर क्रियांवित करते हुए लोगों को लाभांवित करने की दिशा में ठोस कदम उठाने के लिए प्रेरित किया।

उन्होंने सीएम अनाउंसमेंट के तहत ई लाइब्रेरी बाबू बालमुकुंद हेरिटेज गुडिय़ानी की कमेटी रिपोर्ट एसडीएम कोसली कार्यालय से मांगी। उन्होंने कहा कि सीएम अनाउंसमेंट सहित अन्य विकास कार्यों को निर्धारित अवधि में पूरा करना सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने अधिकारियों को सीएम विंडो पर लंबित शिकायतों को जल्द निपटान, अमृत सरोवर के तहत जिले में बने हुए तालाबों की साफ-सफाई  एवं निरीक्षण करने, आवास 2.0 सर्वे में तीव्रता लाने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने स्वच्छ भारत मिशन के तहत शेड के लिए जगह चयनित, प्लास्टिक डिस्पोजल मशीन के लिए बीडीपीओ को निर्देश दिए की  कम से कम 5 गांव चयनित किए जाएं। उन्होंने बीडीपीओ को सेल्फ हेल्प ग्रुप के साथ मिलकर गांवों में कूड़ा उठाने व कूड़ा को अलग करने आदि कार्य करने को कहा।