Rewari News : संविधान के प्रति निष्ठावान रहने की दिलाई शपथ

0
114
संविधान के प्रति निष्ठावान रहने की दिलाई शपथ
स्कूल कर्मियों को संविधान के प्रति निष्ठा की शपथ दिलाती पुलिस टीम।
  • स्कूल कर्मियों को साइबर क्राइम व ट्रैफिक नियमों के प्रति किया जागरूक

(Rewari News) रेवाड़ी। पुलिस अधीक्षक गौरव राजपुरोहित के दिशा-निर्देश पर पुलिस विभाग की ओर से संविधान दिवस पर आरपीएस स्कूल धारूहेड़ा में कार्यक्रम आयोजित किया। कार्यक्रम में धारूहेड़ा थाना प्रभारी निरीक्षक जगदीश चंद, सेक्टर-6 धारूहेड़ा थाना प्रभारी पीएसआई संजय कुमार व उनकी टीम ने स्कुल के ड्राइवरों व अन्य कर्मचारियों को संविधान के प्रति निष्ठा रखने की शपथ दिलाई।

हमारे संविधान में खास बात यही है कि इसमें अधिकार और कर्तव्य के बारे में विस्तार से वर्णन किया गया

इस अवसर पर पुलिस टीम ने बताया कि देश की अखंडता व प्रभुता को बनाए रखने के लिए संविधान की पालना करना सबका दायित्व हैं। आइए हम सब मिलकर शपथ लें कि कभी भी कानून की अवहेलना न करके उसकी पालना करेंगे। उन्होंने बताया कि हमारे संविधान में खास बात यही है कि इसमें अधिकार और कर्तव्य के बारे में विस्तार से वर्णन किया गया हैं।

नागरिक के जीवन में इन्हीं दोनों का तालमेल देश को आगे ले जाएगा। आइए हम सभी अपने संविधान के मूल्यों को आगे बढ़ाएं और अपने देश में शांति, उन्नति और समृद्धि को सुनिश्चित करें। इस अवसर पर पुलिस टीम ने उपस्थित स्टाफ-कर्मचारियों को साइबर क्राइम, ट्रैफिक नियमों और महिलाओं के विरुद्ध होने वाले अपराधों के बारे में विस्तार से जानकारी दी।

पुलिस टीम ने साइबर क्राइम से बचाव के तरीके बताते हुए कहा कि किसी भी संदिग्ध लिंक पर क्लिक न करें और बैंकिंग या व्यक्तिगत जानकारी अनजान व्यक्तियों के साथ साझा न करें। साइबर क्राइम के घटित होने की सूरत में तुरंत प्रभाव से हेल्पलाईन नंबर 1930 पर काल करे या पुलिस की साइबर क्राइम की वेबसाइट पर भी अपनी शिकायत दर्ज करा सकते है।

यह भी पढ़ें : Rewari News : आत्मविश्वास बढ़ा देता है कई गुणा शक्ति