(Rewari News) रेवाड़ी। विश्वकर्मा शिक्षा समिति की नवनिर्वाचित प्रबंधक कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह विश्वकर्मा स्कूल परिसर में आयोजित किया गया। जिसमें प्रधान हेमंत कुमार शर्मा सहित तीन उप प्रधान, एक सचिव, एक कोषाध्यक्ष व एक सहसचिव के साथ-साथ 14 कार्यकारिणी सदस्यों को पद व गोपनीयता की शपथ स्कूल की प्राचार्य व चुनाव अधिकारी श्रुति शर्मा द्वारा दिलाई गई।
सभी को चुनाव अधिकारी की तरफ से नियुक्ति पत्र सौंपें गए। शपथ ग्रहण करने के पश्चात उपस्थित जांगिड़ समाज बंधुओं व विश्वकर्मा शिक्षा समिति के सदस्यों को संबोधित करते हुए निर्वाचित प्रधान हेमंत कुमार शर्मा ने कहा कि समाज व समिति के सदस्यों ने दोबारा मुझमें जो विश्वास व्यक्त किया है उस पर खरा उतरने का हर संभव प्रयास करूंगा।इस मौके पर महासभा के संरक्षक सदस्य महेंद्र कुमार जांगिड़, गिरधारी लाल जांगिड़, जगन्नाथ जांगिड़, जिला सभा के प्रधान कैलाश चंद जांगिड़, नारायण दत्त शर्मा, रवि दत्त शर्मा, ओमप्रकाश शर्मा, महेंद्र खंडेलवाल, सुरेश कुमार, पुरुषोत्तम दास, शिवकुमार सहित स्कूल स्टाफ मौजूद रहे।