Rewari News : बिना किसी प्रलोभन व दबाव के अपने मताधिकार का प्रयोग करने की दिलाई शपथ

0
151
Oath administered to exercise one's right to vote without any inducement or pressure.
मतदाता जागरूकता के लिए कार्यक्रम की प्रस्तुति देते बाल कलाकार।

(Rewari News) रेवाड़ी। उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अभिषेक मीणा के निर्देशानुसार जिला में मतदान प्रतिशत को बढ़ाने के उद्देश्य से स्वीप अभियान के तहत निरंतर जागरूकता गतिविधियां की जा रही हैं। विभिन्न विभागों, संस्थाओं तथा स्कूल व कॉलेजों द्वारा मतदाताओं को अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है।
अतिरिक्त उपायुक्त एवं स्वीप नोडल अधिकारी अनुपमा अंजलि के दिशा निर्देशों पर सूचना, जनसंपर्क, भाषा एवं संस्कृति विभाग तथा स्वीप टीमों द्वारा रेवाड़ी बस स्टैंड, न्यू एरा पब्लिक स्कूल गुज्जरवास, कोसली के विभिन्न स्थानों व नाहड़ राजकीय महाविद्यालय में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए।

इस अवसर पर लोगों को लोकतंत्र में पूर्ण आस्था रखते हुएए देश की लोकतांत्रिक परंपराओं की मर्यादाओं को बनाये रखने तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरीमा को अक्षुण रखते हुए निर्भिक होकर, धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना अपने मताधिकार का प्रयोग करने की शपथ दिलवाई गई। चुनाव का पर्व हम सभी का गर्व है जिसमें हम सब की भागीदारी अवश्य होनी चाहिए।

सतीश मस्तान के निर्देशन में बच्चे नाटक के द्वारा लोगों को वोट डालने के लिए प्रेरित व जागरूक करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। करनावास स्कूल के बच्चे किशन, संजना, स्वीटी, एकता, कोमल, वंदना, निशिका, रिया, चंचल, मानवी, रागिनी, पूनम, बरखा, शिवानी अपनी प्रस्तुतियों से मतदान करने का संकल्प दिलाया। इस अवसर पर प्रतिभावान विद्यार्थियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी अनिल कुमार, कोसली सरपंच रामकिशन, सरपंच नाहड़ महेंद्र सिंह, राजकीय महाविद्यालय प्राचार्य, प्रवक्ता डॉ ज्योत्सना, सुधीर तथा पूनम सहित अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

Rewari News : शैक्षणिक भ्रमण के दौरान विद्यार्थियों ने देखी पर्यावरण से जुड़ी लघु फिल्म