Rewari News : एनडब्ल्युआरईयु के महामंत्री मुकेश माथुर आज रेवाड़ी में

0
100
NWREU General Secretary Mukesh Mathur in Rewari today
मुकेश माथुर।
  • रेलवे यूनियन की मान्यता चुनाव को लेकर दौरा कर सुनेंगे कर्मियों की समस्याएं

(Rewari News) रेवाड़ी। रेलवे ट्रेड यूनियन की मान्यता चुनाव को लेकर नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे एम्पलाइज यूनियन के महामंत्री मुकेश माथुर शनिवार 16 नवंबर को प्रात: 10 बजे रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या 3 पर पहुंचेंगे तथा रेलकर्मियों की समस्याओं को सुनेंगे।रेवाड़ी स्टेशन पहुंचने पर शशि प्रकाश लोहान मण्डल अध्यक्ष बीकानेर मंडल, देवेन्द्र सिंह यादव सहायक मण्डल मंत्री, कृष्ण कौशिक शाखा अध्यक्ष हिसार शाखा, यतेन्द्र यादव रेवाड़ी शाखा सचिव जयपुर मण्डल, मुकेश यादव शाखा अध्यक्ष समेत समस्त पदाधिकारी डेलीगेट्स समेत यूनियन के सदस्य एवं बीकानेर व जयपुर मण्डल के रेलवे कर्मचारी मुकेश माथुर का जोरदार स्वागत करेंगे।

एनडब्ल्युआरईयु के बीकानेर सहायक मंडल मंत्री देवेंद्र सिंह यादव ने बताया कि रेलवे मेंं मान्यता के लिए चुनाव आगामी 4, 5 व 6 दिसंबर 2024 को होने वाले है। जिससे तय किया जाएगा कि कौन सी यूनियन को मान्यता प्रदान होगी। उन्होंने बताया कि यूनियन के महामंत्री रेवाड़ी में सभा को संबोधित करने के उपरांत सडक़ मार्ग से हिसार शाखा का दौरा करेंगे। इसके अलावा रेवाड़ी से भिवानी के बीच आने वाले सभी स्टेशनों ओर रेलवे फाटक गैंग हट में पहुंचकर पूर्व में करवाए गए कार्यों और भविष्य में करवाने वाले कार्यों को उनके बीच सांझा कर अपना वीजन रखेंगे। रात्रि विश्राम भिवानी में करने के बाद रेलवे कालोनी में सभा करके भिवानी से हिसार सेक्शन का दौरा करेंगे।

यह भी पढ़ें : Rewari News : अपराधिक गतिविधियां रोकने तथा सडक़ सुरक्षा को लेकर पुलिस ने चलाया विशेष अभियान, काटे चालान