(Rewari News) रेवाड़ी। दक्षिण पश्चिम दिल्ली स्थित नजफगढ़ क्षेत्र के न्यूक्लियस पब्लिक स्कूल के कक्षा चौथी और पांचवी के विद्यार्थियों ने अपने विद्यालय प्रमुख कमांडर मनोज, लेफ्टिनेंट कमांडर विशाल प्रीतम व कैप्टन सुरभि, पांच शिक्षकों तथा 35 विद्यार्थियों के साथ सैनिक स्कूल रेवाड़ी का शैक्षणिक भ्रमण किया।
कक्षा छठी में प्रवेश के लिए उत्साहित इन बच्चों ने विद्यालय की सबसे कनिष्ठतम कक्षा छह के कैडेट्स से मुलाकात की व विद्यालय की विविध गतिविधियों से परिचित हुए। न्यूक्लियस विद्यालय के इन बच्चों को अपने बीच पाकर कक्षा छह के नवागत कैडेट्स ने स्वयं को उत्साहित महसूस किया। भ्रमण के क्रम में कैडेट्स ने सैनिक स्कूल रेवाड़ी के विभिन्न हिस्सों का अवलोकन करके जानकारी प्राप्त की । नवागंतुक विद्यार्थियों को अधीनस्थ सदनाध्यक्षों के नेतृत्व में विद्यालय की रूपरेखाए कार्यविधि और उपलब्धियों से जुड़ी पीपीटी वीडियो का अवलोकन भी किया गया ।
न्यूक्लियस विद्यालय के साथ आए हुए उनके विद्यालय के निदेशक कमांडर मनोज सेवानिवृत्तए लेफ्टिनेंट कमांडर विशाल प्रीतम व कैप्टन सुरभि ने कक्षा दसवीं से 12वीं के बच्चों को प्रोत्साहन व्याख्यान भी दिया। विद्यालय प्राचार्य कैप्टन ब्रिज किशोर ने आगंतुक विद्यालय के शिक्षकों और विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए बताया कि देश के लिए भावी सैन्य अधिकारी तैयार करने के उद्देश्य से विद्यालय में समय.समय पर क्षेत्र के प्रतिष्ठित विद्यालयों को इस प्रकार के शैक्षिक भ्रमण अवसर दिए जाते हैं।
यह भी पढ़ें : Rewari News : अहीर कॉलेज को पराजित कर मेजबान केएलपी कॉलेज जीती ओवरऑल ट्रॉफी
शाम 5 बजे तक चलेंगी वोटिंग वोटिंग के बाद आएंगे नतीजे Haryana Sikh Gurdwara Management…
विजिबिलिटी 5 मीटर से भी कम Chandigarh News (आज समाज) चंडीगढ़: हरियाणा में धुंध का…
Saif Attack Updaets, (आज समाज), मुंबई: बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान पर घर में घुसकर…
Marco OTT Release: मलयालम भाषा की एक्शन थ्रिलर फिल्म 'मारको' इन दिनों दर्शकों के बीच…
पुलिस ने दुर्घटना का कारण तेज रफ्तार बताया Telangana Road Accident, (आज समाज), हैदराबाद: तेलंगाना…
निजी अस्पतालों में टीबी का इलाज करवा रहे मरीजों पर नजर रखी जाएगी Punjab News…