Rewari News : एनएसएस युवाओं के व्यक्तित्व निखारने में करती है मदद : अभिषेक मीणा

0
121
NSS helps in improving the personality of youth Abhishek Meena
जाटूसाना गौशाला में आयोजित एनएसएस कैंप के समापन अवसर पर स्वयं सेवकों व स्टॉफ के साथ उपायुक्त अभिषेक मीणा।
  • उपायुक्त ने जाटूसाना गौशाला में राष्ट्रीय सेवा योजना के तहत आयोजित साप्ताहिक कैंप के समापन समारोह में की शिरकत

(Rewari News) रेवाड़ी। राष्ट्रीय सेवा योजना का छात्रों के जीवन में काफी महत्व है।  यह छात्रों को समाज सेवा करने का मौका देती है और उनके व्यक्तित्व को निखारने में मदद करती है। जाटुसाना  गौशाला में राष्ट्रीय सेवा योजना के तहत आयोजित साप्ताहिक कैंप के समापन अवसर पर उपायुक्त अभिषेक मीणा ने यह बात कही।
उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना से छात्र वर्ग में सामाजिक समस्याओं के प्रति जागरूकता आती है और समाज सेवा का अनुभव मिलता है। इससे जि़म्मेदार नागरिक की भावना विकसित होने के साथ साथ नेतृत्व के गुण और लोकतांत्रिक दृष्टिकोण भी विकसित होता है।

उपायुक्त ने कहा कि हमने आदिकाल से आधुनिक समाज का मानव बनने का सफर एक-दूसरे के सहयोग व समाज सेवा के भाव के साथ पूर्ण किया है। इसलिए शिक्षा के साथ समाज सेवा भी सभी को करनी चाहिए। बिना उद्देश्य की पढ़ाई  व्यक्तित्व विकसित नहीं करती। उन्होंने कहा कि वे स्वयं भी अपने छात्र जीवन में ऐसे कैंपों में बढ़ चढक़र भाग लेते थे। ऐसे कैंपों से हमें आपात स्थिति, प्राकृतिक आपदाओं से निपटने, राष्ट्रीय एकता और सामाजिक सद्भाव का अभ्यास होता है।

राष्ट्रीय एकीकरण शिविर, साहसिक कार्यक्रम, स्वच्छ भारत अभियान, नशामुक्ति, बालश्रम, बालविवाह, सडक़ सुरक्षा जैसी जागरूकता रैली, विभिन्न बीमारियों के प्रति जागरूकता कार्यक्रम बेहद अहम है।इस अवसर पर जाटूसाना कॉलेज प्रिंसिपल  प्रीति, एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ सुनील कुमार, जाटूसाना गौशाला प्रधान जयसिंह, जाटूसाना सरपंच प्रतिनिधि मनोज यादव सहित कॉलेज के विद्यार्थी मौजूद रहे।