(Rewari News) रेवाड़ी। रेवाड़ी विधायक लक्ष्मण सिंह यादव ने कहा कि विकास की दृष्टि से रेवाड़ी क्षेत्र को अग्रिम पंक्ति में लाकर खड़ा करने में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी। चुनाव में लोगों ने प्रचंड बहुमत के साथ मुझे विधायक बनाकर चंडीगढ़ भेजा है, अब मेरी जिम्मेवारी है कि लोगों की समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर समाधान हो। चंडीगढ़ से लेकर स्थानीय अधिकारियों के साथ बेहतर तालमेल बैठाकर सभी समस्याओं का समाधान कराया जाएगा।
विधायक लक्ष्मण सिंह यादव सोमवार को अपने धन्यवादी दौरे के दौरान क्षेत्र के गांव गंगायचा अहीर, बीकानेर, शेखपुर, शिकारपुर, किशनगढ़, गंगायचा जाट तथा लिसान में आयोजित जनसभाओं को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने अनेकों विकास कार्यों के शिलान्यास व उद्घाटन कर ग्रामीणों को समर्पित किए।
सभी गांवों में विधायक का ढोल-बाजे, पगड़ी, समृति चिह्न तथा फूलमालाओं से लादकर जोरदार स्वागत किया
सभी गांवों में विधायक का ढोल-बाजे, पगड़ी, समृति चिह्न तथा फूलमालाओं से लादकर जोरदार स्वागत किया। विधायक ने मौके पर ग्रामीणों की समस्याओं को सुना तथा संबंधित अधिकारियों को समाधान के निर्देश भी दिए।जनसभाओं को संबोधित करते हुए रेवाड़ी विधायक ने कहा कि गत पांच अक्तूबर को लोगों ने उन्हें जो भरपूर आशीर्वाद दिया है, उसके लिए आभार व्यक्त करने आए हैं। रेवाड़ी की जनता ने उम्मीद से कहीं अधिक प्यार व समर्थन देकर मुझे अपना ऋणी बना लिया है।
उन्होंने कहा कि रेवाड़ी की जनता ने अपनी जिम्मेवारी बखूबी निभाई है, अब बारी मेरी है। उन्होंने गांवों को लाखों की ग्रांट देने की घोषणा करते हुए कहा कि गांवों में जो भी सार्वजनिक समस्याएं हैं, उन्हें क्रमबद्ध तरीके से पूरा कराया जाएगा। उन्होंने ग्रामीणों से पार्टीबाजी से ऊपर उठकर गांव के हित में एकजुट होने का आह्वान करते हुए कहा कि गांवों की राजनीति विकास में बाधा उत्पन्न करती है। इसलिए सभी एकमत होकर अपने गांवों के विकास में सहभागी बनें।
श्री यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री नायाब सिंह सैनी के नेतृत्व में प्रदेश सरकार सबका साथ-सबका विकास के ध्येय को लेकर पूरी ईमानदारी व पारदर्शिता के साथ कार्य कर रही है।
प्रदेश की जनता भारतीय जनता पार्टी की सरकार की नीतियों व कार्यप्रणाली से पूरी तरह संतुष्ट है
प्रदेश की जनता भारतीय जनता पार्टी की सरकार की नीतियों व कार्यप्रणाली से पूरी तरह संतुष्ट है। इसी के चलते जनता ने हरियाणा में तीसरी बार आशीर्वाद देकर भाजपा की सरकार बनाई है। चाहे नौकरी की बात हो या फिर विकास की, सरकार ने किसी के साथ कभी कोई भेदभाव नहीं किया। इस मौके पर विधायक ने कई गांवों में विकास कार्यों के शिलान्यास व उद्घाटन कर ग्रामीणों को समर्पित भी किए।
इस मौके पर पार्षद प्रतिनिधि संजय मेहरा, जिला पार्षद सरोज मेहरा, मंडल अध्यक्ष बाबूलाल छावड़ी, पूर्व जिला पार्षद अमित यादव, डीएम यादव, शीशपाल पूर्व सरपंच, इंद्र राव मंडल अध्यक्ष, सरपंच प्रतिनिधि संजीव ठेकेदार, जयराज यादव, जसवंत सिंह, कैप्टन देवदत्त समेत सभी गांवों के जनप्रतिनिधि, पार्टी पदाधिकारी, कार्यकर्ता, गणमान्य लोग तथा काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।