Rewari News : किसी भी अनुसंधानकर्ता का कार्य नहीं होना चाहिए पेंडिंग : डा. मयंक

0
132
No researcher's work should be pending Dr. Mayank
राइडर बाइकों का निरीक्षण कर दिशा-निर्देश देते पुलिस अधीक्षक डा. मयंक गुप्ता।
  • एसपी ने डायल 112, पीसीआर, राइडर व अन्य गाडिय़ों का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का लिया जायजा

(Rewari News) रेवाड़ी। पुलिस लाईन रेवाड़ी में जवानों की परेड का आयोजन किया गया। जिसमें पुलिस अधीक्षक डॉ मयंक गुप्ता द्वारा परेड की सलामी ली गई। सलामी के उपरांत उन्होंने परेड का निरीक्षण करते हुए जवानों को पैटर्न की वर्दी पहनने व अन्य आवश्यक दिशा निर्देश दिए। निरीक्षण उपरांत जवानों ने शारीरिक व मानसिक रूप से स्वस्थ रहने के लिए दौड़ लगाई।

पुलिस अधीक्षक डॉ मयंक गुप्ता ने परेड के दौरान सभी पुलिस अधिकारियों, थाना प्रबंधकों व जवानों को अपनी ड्यूटी पूरी ईमानदारी और लगन से करन, नाका ड्यूटी पर तैनाती के समय प्रत्येक वाहन की अच्छे से जांच करने के संबंध में दिशा निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने पुलिस जवानों को कुछ विशेष दिशा निर्देश भी दिए, जिससे आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों को पकडऩे में पुलिस को आसानी होगी।

भ्रष्टाचार किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं होगा, सभी जीरो टॉलरेंस पर नेक नियति, ईमानदारी से काम करें

थाना व चौकिया से आने वाले अनुसंधानकर्ताओं को उन्होंने सख्त हिदायत देते हुए कहा कि किसी भी अनुसंधानकर्ता का कार्य पेंडिंग नहीं होना चाहिए। प्रत्येक फरियादी को समय पर इंसाफ दिलाने में उनकी हर संभव मदद करनी चाहिए। अच्छा कार्य करने वाले प्रत्येक पुलिस कर्मचारियों को सम्मानित किया जाएगा और लापरवाही करने वाले कर्मचारी के खिलाफ विभागीय कार्रवाई अमल मिलाई जाएगी। उन्होंने कड़े शब्दों में कहा कि भ्रष्टाचार किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं होगा, सभी जीरो टॉलरेंस पर नेक नियति, ईमानदारी से काम करें।

पुलिस अधीक्षक ने कहा कि सभी अपने अपने तैनाती क्षेत्र में प्रत्येक गतिविधि पर कड़ी निगरानी रखें। सभी अपने अपने एरिया के मौजिज गणमान्य व्यक्तियों के साथ सोहार्दपूर्ण तालमेल बनाकर रखें। अपराधिक गतिविधियों में लिप्त या अपराधियों से संबंध रखने वाले नवयुवकों पर निगाह रखें। शराब व नशे के अवैध धंधे में लिप्त व्यक्तियों की गतिविधियों पर कड़ी निगाह रखें।

इस दौरान पुलिस अधीक्षक ने डायल 112, पीसीआर, राइडर व अन्य गाडिय़ों का बारीकी से निरीक्षण किया व उन पर तैनात कर्मियों की कार्य कुशलता व दक्षता की भी जांच की। उन्होंने गाडियों की साफ -सफाई के संबंध में कड़े निर्देश देते हुए कहा की इस कार्य में किसी भी प्रकार की कोई लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। परेड पश्चात उन्होंने पुलिस लाईन में सभी अधिकारियों और कर्मचारियों की समस्याएं सुनी। जो अधिकतर समस्याओं का मौके पर ही निपटारा किया गया।

Rewari News : लोहड़ी मनाने को लेकर भारतीय संस्कृति की महत्ता बताई