Rewari News : एनएचएम कर्मचारियों ने जुलूस-प्रदर्शन कर जिला भाजपा कार्यालय पहुंच की जमकर नारेबाजी

0
109
NHM employees reached the district BJP office in a procession and protest, shouting slogans.
भाजपा जिलाध्यक्ष डा. वंदना पोपली को मांगों का ज्ञापन सौंपते एनएचएम कर्मचारी।

(Rewari News) रेवाड़ी। पिछले दस दिनों से पक्का किए जाने सहित अपनी अन्य मांगों को लेकर हड़ताल पर बैठे एनएचएम कर्मचारियों ने सोमवार को हड़ताल के 11वें दिन शहर में जुलूस-प्रदर्शन कर बाईपास स्थित जिला भाजपा कार्यालय पहुंचकर भारतीय जनता पार्टी की जिलाध्यक्ष डा. वंदना पोपली को मांगों का ज्ञापन सौंपा। भाजपा जिलाध्यक्ष ने कर्मचारियों को आश्वासन दिया कि वह आज ही मुख्यमंत्री के समक्ष मांगों को रखकर समाधान कराया जाएगा। कर्मचारियों ने जिला कार्यालय पर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए चेतावनी दी कि यदि सरकार ने उनकी मांगों को नहीं माना तो वे आर-पार की लड़ाई लडऩे को मजबूर होंगे।

एनएचएम कर्मचारी संघ सांझा मोर्चा के नेता पंकज यादव के नेतृत्व में एनएचएम कर्मचारी स्थानीय नागरिक अस्पताल से जुलूस प्रदर्शन करते हुए बाईपास स्थित जिला भाजपा कार्यालय पहुंचे। एनएचएम कर्मचारियों ने अपनी मांगों से संबंधित मागों से संबंधित पट्टियां भी हाथों में ली हुई थी। जिला भाजपा कार्यालय पहुंचने पर कर्मचारियों ने भाजपा सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

एनएचएम के तहत महिला व पुरुष कर्मचारी पिछले करीब 27 सालों से अपनी सेवाएं दे रहे हैं, लेकिन उनकी जायज मांगों को भी सरकार अनदेखा कर रही है

इस मौके पर कर्मचारी नेताओं ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग में एनएचएम के तहत महिला व पुरुष कर्मचारी पिछले करीब 27 सालों से अपनी सेवाएं दे रहे हैं, लेकिन उनकी जायज मांगों को भी सरकार अनदेखा कर रही है। कोविडकाल काल हो या कोई भी इमरजेंसी सेवाएं, एनएचएम कर्मचारी अपनी पूरी मेहनत के सात कार्य करते आ रहे हैं। इसके बावजूद सरकार उनकी मांगों की ओर कोई ध्यान नहीं दे रही है। उन्होंने बताया कि एनएचएम के कर्मचारी पिछले दस दिनों से हड़ताल पर है तथा आज हड़ताल का 11वां दिन हैं।

स्वास्थ्य सेवाएं पूरी तरह से चरमरा चुकी है। लेकिन कुछ उच्चाधिकारी सबकुछ सामान्य होने की बात कहकर सरकार व मुख्यमंत्री को गुमराह कर रहे हैं। एम्बुलेंस चालक से लेकर गायनी स्टॉफ तथा जिले के सीएचसी व पीएचसी में तैनात कर्मचारियों के हड़ताल पर चले जाने से लोगों को भारी परेशानी झेलनी पड़ रही है। उन्होंने चेतावनी दी कि एनएचएम कर्मचारी अब आर-पार की लड़ाई लडऩे का मन बना लिया है। भाजपा जिलाध्यक्ष ने आश्वासन दिया कि वे आज ही प्रदेश के मुख्यमंत्री से बातचीत करेंगे तथा वस्तुस्थिति से अवगत कराते हुए उनका समाधान कराने का कार्य करेंगे।