(Rewari News) सिरसा। वरिष्ठ भाजपा नेता गोबिंद कांडा ने वीरवार को वार्ड नंबर दो प्रेमनगर में एक करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली आठ गलियों के निर्माण कार्य का शुभारंभ नारियल फोडक़र किया। इस मौके पर जनसमस्याएं सुनते हुए उन्होंने कहा कि चतरगढ़पट्टी क्षेत्र में आने  वार्डो में 20 करोड़ रुपये से अधिक के कार्य कराए जा चुके है, एक करोड़ रुपये की लागत से कई गलियों को निर्माण कार्य पूरा हो चुका है और अब ये गलियां बनने जा रही है। उन्होंने कहा कि विधायक गोपाल कांडा ने 100 दिन में 125 करोड़ रुपये के विकास कार्य करवाने का लक्ष्य रखा है

लोगों ने वार्ड की ऐसी 15 गलियों की सूची सौंपी जिनका निर्माण होना है

इस मौके पर लोगों ने बिजली, पानी और सीवरेज की समस्याएं उनके समक्ष रखी जिसके लिए उन्होंने फोन पर अधिकारियों से बातचीत की। इसके साथ लोगों ने वार्ड की ऐसी 15 गलियों की सूची सौंपी जिनका निर्माण होना है, कांडा ने यह सूची कार्यकारी अधिकारी को सौंपते हुए जल्द टेंडर कराने को कहा। वरिष्ठ भाजपा नेता गोबिंद कांडा वार्ड नंबर दो प्रेमनगर में इंद्रोश लक्ष्या गुज्जर, सुदेश पचार,हरपेज सिंह ढिल्लो, विजय यादव, संजीव शर्मा आदि के साथ पहुंचे। जहां पर गुरदयाल सिंह सैनी, राजू गर्ग, नवदीश गर्ग,  प्रकाश सिंह, भूप सिंह,  हरमंदर सिंह मराड़, हरफूल शर्मा, गोबिंद  बागड़ी,जगन्नाथ ढिलोड, राकेश कुमार, संदीप कुमार, मंगतू राम शर्मा, जिले सिंह, सतपाल सिंह बैनीवाल, रूप सिंह , परसुराम यादव, रामकुमार सिहाग, विक्रमजीत सिंह आदि मौजूद थे।
इसके बाद गोबिंद कांडा ने पूजा अर्चना के बाद नारियल फोडक़र गली निर्माण कार्य का शुभारंभ किया। उन्होंने 01 करोड़ 08 लाख रुपये की लागत से बनने वाली गली  मास्टर उग्रसेन वाली गली, चरणपाल के घर से श्यामलाल के घर तक,हरीश मक्कड़  के घर से देवीलाल के घर तक, श्यामलाल के घर से चमनलाल के घर तक, केवल कंबोज के सामने वाली गली,सुरेंद्र मदान वाली गली, परशुराम यादव के घर से संत कबीर स्कूल तक वाली गली,  प्लाट नंबर 334 से लेकर अग्रवाल कालोनी वाली गली के निर्माण कार्य शुरू किया। उन्होंने कहा कि चतरगढ़पट्टी क्षेत्र जिसमें चार वार्ड आते है वहां पर विकास कार्यो पर अब तक करीब 20 करोड़ रुपये की धनराशि खर्च की जा चुकी है। उन्होंने कहा कि चतरगढ़पट्टी क्षेत्र के वार्डो में कोई गली कच्ची नहीं रहेगी। लोगों ने उनके समक्ष 15 गलियों की सूची रखी जिनका निर्माण करवाया जाना है, गोबिंद कांडा ने यह सूची नगर परिषद के ईओ को सौंपते हुए कहा कि इन गलियों का भी टेंडर जल्द से जल्द लगाया जाए।