- मूसेपुर में आयोजित 41वें क्रिकेट महोत्सव का हुआ समापन
(Rewari News) रेवाड़ी। जिले के आदर्श गांव मूसेपुर में आयोजित 41वें क्रिकेट महोत्सव के फाइनल मुकाबले में भडफ़ की टीम को पराजित कर नेहरुगढ़ गामड़ी की टीम ने ट्राफी पर कब्जा जमा लिया। इस प्रतियोगिता में आसपास के क्षेत्र की 40 टीमों ने भाग लिया।मूसेपुर क्रिकेट क्लब द्वारा आयोजित महोत्सव के मुख्य अतिथि अमित यादव हुडिया जैतपुर ने कहा कि युवा एक शक्ति है। जो समाज और राष्ट्र में ऊर्जा से काम करती है। खेल से टीम की भावना पैदा होती है व आपसी भाईचारा की भावना पैदा होती है।
सामाजिक कार्यकर्ता रविंद्र आशावादी ने सभी अतिथियों का धन्यवाद किया। उन्होंने आगामी 19 जनवरी को गांव फिदैड़ी में गौभक्त सोनू सरपंच की स्मृति में आयोजित होने वाले रक्तदान शिविर में युवाओं से भाग लेने के लिए प्रेरित किया। मंच संचालन शिव कुमार ने किया।क्लब के राजीव ने बताया कि इस अवसर पर विनोद यादव, राजन कोसली, नरेंद्र, धर्मेंद्र आदि को सफलतापूर्व आयोजन में सहयोग के लिए सम्मानित किया गया। इस मौके पर ब्रह्मप्रकाश, दीपांशु, हर्ष, अंशुल, दीपक, संदीप व नितिन समेत काफी संख्या में खेलप्रेमी मौजूद रहे।
Rewari News : विद्यार्थियों को उद्योग में प्रचलित नई तकनीकी शिक्षा और रोजगार के अवसरों की जानकारी