Rewari News : नेहरु पार्क सुधार समिति सचिव ने किया पार्क का निरीक्षण, जताया संतोष

0
138
Nehru Park Improvement Committee Secretary inspected the park, expressed satisfaction
नेहरु पार्क में सफाईकर्मी से चर्चा करते समिति सचिव एडवोकेट मधुसूदन शर्मा।

(Rewari News) रेवाड़ी। स्थानीय महाराणा प्रताप चौक स्थित नेहरु पार्क में व्याप्त गंदगी व अव्यवस्था की सूचनाओं के बीच नेहरु पार्क सुधार समिति के सचिव एडवोकेट मधुसूदन शर्मा ने पार्क का निरीक्षण किया तथा सफाई कर्मचारियों व अन्य लोगों से जानकारी हासिल की।

उन्होंने वर्तमान में पार्क की स्थिति पर पूरी तरह संतोष जताया।नेहरु पार्क सुधार समिति के सचिव एडवोकेट मधुसूदन शर्मा ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि नेहरु पार्क में नियमित सफाई नहीं हो रही तथा अव्यवस्था का आलम बना हुआ है। इसके उपरांत पार्क में सुबह सैर को पहुंचने वाले ऑप्टोमेटरिस्ट संजय रोहिल्ला के अनुरोध पर वे पार्क का निरीक्षण करने पहुंचे।

उन्होंने पार्क में जहां सफाई कर्मचारियों से बातचीत की, वहीं सैर करने वाले लोगों से भी जानकारी हासिल की। उन्होंने बताया कि पार्क में नियमित रूप से सफाई हो रही है तथा कचरे का उठान भी हो रहा है। लोगों ने भी पार्क में किसी भी प्रकार की अव्यवस्था होने से इंकार किया। उन्होंने बताया कि समिति की ओर से पार्क का नियमित निरीक्षण किया जा रहा है तथा सफाई के साथ-साथ घास व पौधों को भी नियमित रूप से पानी दिया जा रहा है। पार्क की सुंदरता लगातार बढ़ी है। इस मौके पर हरपाल भाड़ावास, सुनीता देवी, विक्की समेत अनेक लोग मौजूद रहे।

Rewari News : बेटा-बेटी एक समान का संदेश देते हुए बेटी को घोड़ी पर बैठा निकाला बनवारा