Rewari News : परीक्षाओं के दिनों में विशेष तैयारियों की आवश्यकता, पीएम नरेंद्र मोदी का कार्यक्रम सराहनीय : लक्ष्मण

0
137
Need for special preparations during examination days, PM Narendra Modi's program commendable Laxman
राजकीय पीएम श्री कन्या विद्यालय में मेधावी छात्राओं को सम्मानित करते विधायक लक्ष्मण यादव।
  • रेवाड़ी विधायक ने पीएम श्री कन्या विद्यालय में छात्राओं के साथ सुना पीएम का परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम, मेधावी छात्राओं को किया सम्मानित

(Rewari News) रेवाड़ी। रेवाड़ी विधायक लक्ष्मण सिंह यादव ने सोमवार को शहर के पीएम श्री कन्या विद्यालय में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम का लाइव कार्यक्रम विद्यार्थियों के साथ सुना। इस दौरान उन्होंने स्कूल की मेधावी छात्राओं को सम्मानित भी किया।

स्कूल पहुंचने पर प्राचार्य धर्मबीर सिंह व स्टॉफ सदस्यों ने रेवाड़ी विधायक का स्वागत किया। स्कूल परिसर में बड़े प्रोजेक्टर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम का सीधा प्रसारण दिखाया गया। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्कूली छात्राओं को आगामी वार्षिक परीक्षाओं में सफलता पाने के गुर बताने के साथ-साथ परीक्षाओं में मानसिक एकाग्रता को अपनाने पर भी बल दिया।

बातचीत के लिए महेंद्रगढ़ जिले की छात्रा का चयन होना भी हम सभी के लिए बड़ी बात है

इस अवसर पर रेवाड़ी विधायक लक्ष्मण सिंह यादव ने अपने संबोधन में कहा कि हम सभी देशवासियों के लिए यह बहुत ही गर्व का विषय है कि हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सभी विषयों एवं वर्ग के साथ व्यक्तिगत रूप से चर्चा करते हुए उनकी समस्याओं का निराकरण सुझा रहे हैं। परीक्षा के समय में विशेष तैयारियों की आवश्यकता होती है, ऐसे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम बेहद सराहनीय है। निश्चित रूप से इस कार्यक्रम का छात्राओं को भरपूर लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि पड़ोसी जिले महेंद्रगढ़ की एक छात्रा ने प्रधानमंत्री के सात चर्चा भी की। बातचीत के लिए महेंद्रगढ़ जिले की छात्रा का चयन होना भी हम सभी के लिए बड़ी बात है।

विधायक ने स्कूल की मेधावी छात्राओं को सम्मानित करते हुए कहा कि आज हमारी बेटियां किसी भी क्षेत्र में लडक़ों से पीछे नहीं है। मुख्यमंत्री नायाब सिंह सैनी के कुशल नेतृत्व में शिक्षा के गुणात्मक विकास पर भी विशेष बल दिया जा रहा है। यही कारण है कि परीक्षा परिणामों में सरकारी स्कूलों के विद्यार्थी निजी स्कूलों को कड़ी टक्कर दे रहे हैं। जरुरतमंद विद्यार्थियों को हर प्रकार की सहायता सरकार की ओर से प्रदान की जा रही है। कार्यक्रम के दौरान अनेकों वक्ताओं ने भी विचार रखे।इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष डा. वंदना पोपली, डीईईओ कपिल पूनिया, भाजपा नेता दीपक मंगला, अमित यादव, अजय कांटीवाल, सुनील ग्रोवर, डा. कविता गुप्ता, रुचिका नागपाल समेत काफी संख्या में कार्यकर्ता, स्टॉफ सदस्य एवं छात्राएं मौजूद रहीं।

Rewari News : धार्मिक परिसर को पॉलिथीन मुक्त बनाने को लेकर चलाया अभियान