Rewari News : एनसीबी यूनिट ने साइकिल यात्रा निकाल लोगों को नशा से बचाव को लेकर किया जागरुक

0
158
NCB unit organized a cycle rally to make people aware about protection from drug addiction
साइकिल यात्रा निकाल लोगों को नशे से बचाव को लेकर जागरुक करती एनसीबी टीम व अन्य।

(Rewari News) रेवाड़ी। हरियाणा राज्य नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो प्रमुख ओपी सिंह, पुलिस महानिदेशक के मार्गदर्शन एवं पुलिस अधीक्षक पंखुड़ी कुमार के नेतृत्व और गजेंद्र शर्मा उप पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में समूचे हरियाणा में नशा तस्करों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही के साथ-साथ समाज को नशे के प्रति जागरूक किए जाने की कड़ी में हरियाणा एनसीबी यूनिट रेवाड़ी द्वारा साइकिल रैली निकालकर नशे के खिलाफ लोगों को जागरूक किया।

साइकिल यात्रा जिले की पुलिस लाईन से चलकर शहर के अभयसिंह चौक, धारूहेडा चुंगी, सर्कुलर रोड से होती हुई पुलिस लाईन रेवाड़ी तक चलाई गई। यात्रा के दौरान आमजन को हरियाणा एनसीबी की अनूठी पहल नशा मुक्त जीवन नायाब जीवन -बेकैट चैलेंज के बारे मे भी बताया गया। इस दौरान लोगों को बताया गया कि जिस तरह हम अपने घर से गंदा पानी बाहर फेकते हैं, उसी तरह हमे नशे को अपने समाज से बाहर फेकना है और साथ ही साथ अपने आसपास सभी को इसके बारे मे जागरूक करना है। राज्य को नशा मुक्त बनाने के लिए हरियाणा सरकार और नारकोटिक्स विभाग दृढ़ संकल्पित है।

यूनिट के इंचार्ज उप निरीक्षक बलवंत सिंह द्वारा पुलिस लाईन रेवाड़ी व शहर के अन्य स्थानों पर मौजूद युवाओं व अन्य लोगों को साईकिल यात्रा निकालकर नशे के दुष्परिणाम के बारे मे अवगत करवाया गया। सभी से अपील भी की गई है कि अगर आपको कहीं पर भी नशा बिकता हुआ दिखाई दें तो हरियाणा एनसीबी के टॉल फ्री नंबर 90508-91508 पर सूचना दें। सूचना देने वाले का नाम किसी भी सूरत में उजागर नहीं किया जाएगा। इस मौके पर सउनि सुरेश कुमार, अनिल कुमार व दीपक भी शामिल रहे।

Rewari News : मेघवाल उत्थान समिति की बैठक में पूर्व उप प्रधानमंत्री देवीलाल को किया नमन