• अनिल यादव अखिल भारतीय यादव महा परिषद के वरिष्ठ प्रदेश महासचिव मनोनित

(Rewari News) रेवाड़ी। अखिल भारतीय यादव महा परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष एडवोकेट डा. त्रिमल सिंह यादव का रेवाड़ी पहुंचने पर भव्य स्वागत किया गया।इस अवसर पर अखिल भारतीय यादव महापरिषद के प्रदेश अध्यक्ष डॉ पवन भाड़ावास एवं महिला विंग की प्रदेश अध्यक्ष एडवोकेट नीलम यादव गुडग़ांव ने संगठन को मज़बूत करने के लिए राष्ट्रीय अध्यक्ष से विस्तार से चर्चा की। इस मौके पर जिला महेंद्रगढ़ के सीगड़ा गाँव निवासी अनिल यादव को अखिल भारतीय यादव महापरिषद का हरियाणा जरनल इकाई का वरिष्ठ प्रदेश महासचिव मनोनित किया गया।

इस मौके पर शहर के मॉडल टाउन स्थित रेस्टोरेंट में संगठनात्मक बैठक भी आयोजित की गई। जिसमें संगठन को मजबूत करने के लिए अनेकों पहलुओं पर विस्तार से विचार विमर्श किया गया। महा परिषद के नवनियुक्त वरिष्ठ प्रदेश महासचिव अनिल यादव सिगड़ा ने संगठन के सभी वरिष्ठ पदाधिकारियों का आभार जताते हुए कहा कि संगठन में मिली जिम्मेदारी को बखूबी निभायेंगे और संगठन के लिए तन-मन और धन से अपना सहयोग देंगे। इस अवसर पर भोपाल सिंह पूर्व सरपंच, रवि यादव, जितेंद्र यादव, सुनील यादव, रमेश यादव, हनुमान सिंह, विजय वीर, शशि यादव के अलावा संगठन के अनेकों पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्थित थे।

Rewari News : शिविर में 254 लोगों की हुई स्वास्थ्य जांच