Rewari News : हरियाणा बिजली पेंशनर्स वैलफेयर एसोसिएशन के चौथी बार प्रधान बने नरेंद्र रोहिल्ला

0
83
Narendra Rohilla becomes president of Haryana Electricity Pensioners Welfare Association for the fourth time
हरियाणा बिजली पेंशनर्स वैलफेयर एसोसिएशन की चुनी गई कार्यकारिणी।
  • एसोसिएशन की बैठक में सर्वसम्मति से पुरानी कार्यकारिणी को अगले तीन साल के लिए सौंपा गया दायित्व

(Rewari News) रेवाड़ी। हरियाणा बिजली पेंशनर्स वैलफेयर एसोसिएशन की बैठक सर्कुलर रोड़ कानोड गेट स्थित हरिओम लैब प्रांगण में रणबीर सिंह की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक का संचालन प्रधान नरेंद्र रोहिल्ला ने किया। बैठक में सर्वसम्मति से पुरानी कार्यकारिणी को अगले तीन साल के लिए चुन लिया गया। जिसमें नरेंद्र रोहिल्ला चौथी बार प्रधान बन गए।

बैठक में सर्वप्रथम बीडी यादव ने चुनाव संंबंधी जानकारी दी। बैठक में मौजूद एसोसिएशन पदाधिकारियों व सदस्यों ने पुरानी कार्यकारिणी के कार्य को देखते हुए आगामी तीन साल के लिए पुन: नेतृत्व दिए जाने का निर्णय लिया गया। रणबीर सिंह एसई ने सभी की समस्याएं सुनी और विचार कर समाधान कराने का आश्वासन दिया। पूर्व एक्सईएन बुधराम पंवार ने संगठन की मजबूती पर बल देते हुए हाई कोर्ट तथा सुप्रीम कोर्ट में चल रहे केसों की वर्तमान स्थिति के बारे में अवगत कराया। बैठक में मौजूद एसोसिएशन सदस्यों ने चौथी बार नरेंद्र रोहिल्ला को प्रधान पद पर नियुक्त किया तथा पुरानी कार्यकारिणी को समर्थन देकर गठन की घोषणा की। सभी ने नवगठित कार्यकारिणी को शुभकामनाएं दी।

इस अवसर पर मेहरचंद, रामपाल, राजेंद्र, सत्यनारायण, सत्यप्रकाश, रामकिशन, बाबूलाल, कालका प्रसाद, लाल सिंह, एमपी शर्मा, हरिओम, सुभाष चंद्र, प्रभूदयाल, मुलखराज, गजराज, प्यारेलाल, रामकिशन, सुभाष चंद्र, धर्म सिंह डाबला, एनसी चांदना, जसवंत छाबड़ा, हरगोविंद, संतराम, रोशन सिंह, सत्यप्रकाश, गजराज, बाबूलाल, रगबीर, रमेश चंद अरोड़ा, नौरंग, ओपी सौलंकी आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें : Rewari News : पोस्टर मेकिंग में यदुवंशी स्कूल की छात्रा हंसिता ने हासिल किया प्रथम स्थान

यह भी पढ़ें : Rewari News : सीबीएसई नेशनल ताइक्वांडो चैंपियनशिप में चमके राज इंटरनेश्नल स्कूल के खिलाड़ी