(Rewari News) रेवाड़ी। हरियाणा राज्य नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के प्रमुख ओपी सिंह, पुलिस महानिदेशक के मार्गदर्शन एवं पुलिस अधीक्षक पंखुड़ी कुमार के नेतृत्व और गजेंद्र शर्मा उप पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में हरियाणा एनसीबी यूनिट रेवाड़ी द्वारा शहर के मोहल्ला कंकरवाली में लेबर चौक पर नशे के खिलाफ मजदूरों व अन्य लोगों को जागरूक किया गया।यूनिट के इंचार्ज उप निरीक्षक बलवंत सिंह ने बताया कि रेवाड़ी टीम द्वारा शहर के मोहल्ला कंकरवाली में लेबर चौक पर मजदूरों व अन्य व्यक्तियों को नशे के दुष्परिणाम के बारे मे अवगत करवाया गया।
जागरूक अभियान के दौरान आमजन को हरियाणा एनसीबी की अनूठी पहल नशा मुक्त जीवन नायाब जीवन : बेकैट चलेंज के बारे मे भी बताया गया। उन्होंने बताया की जिस तरह हम अपने घर से गंदा पानी बाहर फेकते है उसी तरह हमे नशे को अपने समाज से बाहर फेकना है और साथ ही साथ अपने आस पास सभी को इसके बारे मे जागरूक करना है। इस पहल को हरियाणा सरकार के जन संपर्क और सूचना विभाग द्वारा भी पिछले दिनों प्रचार किया जा रहा है।
उन्होने सभी से अपील की कि अगर आपको कहीं पर भी नशा बिकता हुआ दिखाई दें तो भारत सरकार के द्वारा चलाई जा रही नशें संबंधित टोल फ्री नंबर 1933, ऑनलाइन शिकायत पोर्टल और हरियाणा एनसीबी के टॉल फ्री न. 90508-91508 पर होकर सूचना दे। सूचना देने वाले का नाम किसी भी सूरत में उजागर नहीं किया जाएगा। इस मौके पर सउनि सुनील कुमार, सुरेश कुमार व ईएचसी दीपक भी मौजूद रहे।
Rewari News : शिविर में 187 रोगियों की हुई स्वास्थ्य जांच