(Rewari News) रेवाड़ी। हरियाणा राज्य नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो प्रमुख ओपी सिंह पुलिस महानिदेशक के मार्गदर्शन एवं पुलिस अधीक्षक पंखुड़ी कुमारी के नेतृत्व व उप पुलिस अधीक्षक गजेंद्र कुमार, अनिल कुमार (गुरुग्राम) के निर्देशन में नशा तस्करों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत युनिट रेवाड़ी ने महत्वपूर्ण सुराग जुटाते हुए एक नशा तस्कर आरोपी जय सिंह उर्फ राणा निवासी गांव बेरली खुर्द को 3 ग्राम 89 मिनीग्राम स्मैक सहित काबू किया है।
यूनिट प्रभारी उप निरीक्षक बलवंत सिंह ने बताया कि हमारी टीम कंकरवाली कालोनी पर मौजूद थी। इस दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि जय सिंह उर्फ राणा निवासी गांव बेरली खुर्द, जिला रेवाड़ी नशीला पदार्थ बेचने का काम करता है, जो आज स्मैक के साथ रेलवे प्लेटफार्म नंबर के साईड में किसी के इंतजार में खड़ा है। सूचना के बाद मौके पर पहुंचकर हरियाणा एनसीबी टीम की मदद से आरोपी को काबू कर लिया गया।
मौके पर ड्यूटी मजिस्ट्रेट शुभम बेनीवाल डीएसपी बावल की मौजूदगी में आरोपी जय सिंह की तलाशी ली गई तो उसके पास से कुल 3 ग्राम 89 मिलीग्राम स्मैक बरामद हुई। आरोपी जय सिंह उर्फ राणा उपरोक्त के खिलाफ थाना बावल में एनडीपीएस अधिनियम की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज करवाया गया। युनिट प्रभारी ने बताया कि नशा तस्करी में संलिप्त किसी भी शख्स को बख्शा नहीं जाएगा।
यह भी पढ़ें : Rewari News : अवैध देशी कट्टा के साथ एक गिरफ्तार