(Rewari News) रेवाड़ी। भाजपा जिला कार्यालय में भाजपा जिला अध्यक्ष डा. वन्दना पोपली ने मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी द्वारा पेश किए गए बजट पर विस्तार से चर्चा की।पत्रकारों से बातचीत में जिला अध्यक्ष पोपली ने बताया कि गत 17 मार्च को हरियाणा विधानसभा में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने वित मंत्री के रूप में अपना पहला बजट 2 लाख 5 हजार 17 करोड़ का पेश किया, जो प्रदेश के इतिहास में अब तक का सबसे बड़ा बजट है। उन्होने बताया कि नायब सिंह सैनी ने नायाब बजट पेश कर जनता का दिल जीता है।

जिला अध्यक्ष ने बताया कि इस बजट के साथ आगामी वितिय वर्ष में अतिरिक्त 90 वादे पूरे किए जाऐंगे। उन्होंने बताया कि हरियाणा को भविष्य सक्षम बनाने के लिए डिपार्टमेंट ऑफ फयूचर नाम से नया विभाग बनाया जाएगा। युवाओं को अंतर्राष्ट्रीय रोजगार दिलवाया जाएगा तथा युवाओं को नशे से बचाने के लिए संकल्प प्राधिकरण का गठन किया जाएगा। लाडो लक्ष्मी योजना शुरू करने की घोषणा से महिलाओं को हर महीने 2100 रूपये की आर्थिक सहायता प्रदान करने के लिए 5 हजार करोड़ के बजट का प्रावधान किया गया है।

खिलाडियों के लिए खिलाड़ी बीमा योजना शुरू की जाएगी, जिसके तहत खिलााडिय़ोंं को 20 लाख तक का मेडिकल कवरेज मिलेगा

हरियाणा सरकार मेक इन इंडिया की तर्ज पर मेक इन हरियाणा कार्यक्रम शुरू कर प्रदेश को औद्योगिक विकास का नया केन्द्र बनाने के लिए प्रतिबद्ध है। औद्योगिक क्षेत्रों और आईएमटी में कार्यरत श्रमिकों के लिए डोरमैटरिज और एकल कक्षों का निर्माण किया जाएगा। खिलाडियों के लिए खिलाड़ी बीमा योजना शुरू की जाएगी, जिसके तहत खिलााडिय़ोंं को 20 लाख तक का मेडिकल कवरेज मिलेगा।

उन्होने बताया कि संस्कृति, विरासत, धर्म और जनसंपर्क को सशक्त करने के लिए मुख्यमंत्री तीर्थ योजना सहित हरियाणा सप्त सिंधु सरस्वती साहित्य, कला व संस्कृति सार्वजनिक ट्रस्ट भी बनाया जाएगा। मीडिया कर्मियों के लिए कैशलेस ट्रीटमेंट सुविधा दी जाएगी। पर्यावरण संरक्षण और सतत विकास को बढावा देने के लिए ई-वेस्ट प्रबंधन के लिए एक नई नीति बनाई जाएगी। सभी दिव्यांग व्यक्तियों के लिए नि:शुल्क बस यात्रा की सुविधा प्रदान की जाएगी।
इस मौके पर हिमांशु पालीवाल, एडवोकेट नितेश अग्रवाल, प्रवीण शर्मा, गौरव शर्मा, डा. सौरभ, मनोज सैनी, हरीश नाहड़, संजय बडगुर्जर, सत्यपाल धूपिया मौजूद रहे।

Rewari News : धारुहेड़ा में दो स्थानों पर विकसित की जा रही अवैध कालोनी पर चला डीटीपी का बुल्डोजर