Rewari News : धारूहेडा में बस स्टैंड व अस्पताल के निर्माण कार्य शुरू कराने लेकर विधायक से मिले नपा चेयरमैन

0
153
Nagar Panchayat chairman met MLA to start construction work of bus stand and hospital in Dharuhera
रेवाड़ी विधायक लक्ष्मण यादव से मुलाकात करते धारुहेड़ा नपा चेयरमैन कंवर सिंह।

(Rewari News) रेवाड़ी। धारूहेडा नगरपालिका के चेयरमैन कंवर सिंह के नेतृत्व में क्षेत्र के लोगों ने विधायक लक्ष्मण सिंह यादव से उनके निवास स्थान पर मुलाकात कर धारूहेडा में बस स्टैंड व अस्पताल निर्माण कार्य जल्द शुरू करवाने की मांग रखी।चेयरमैन ने प्रदूषित दूषित पानी का स्थाई समाधान करने के लिए भी आग्रह किया। विधायक लक्ष्मण सिंह यादव ने बताया कि धारूहेडा में 4.8 एकड़ भूमि पर नये बस स्टैंड का निर्माण कार्य के लिए जो पहले टेंडर लगे थे, वे नोरम पूरे नहीं करते थे अब दुबारा टेंडर लगाया है।

जिसके लिए परिवहन विभाग ने 12 करोड़ 78 लाख रुपये की राशि लोकनिर्माण विभाग (भवन-सडकें) को ट्रांसफर कर दिए हैं। विधायक यादव ने बताया कि बस स्टैंड का निर्माण कार्य तेजी से होगा, इससे आसपास के गाँवों के लोगों को लाभ मिलेगा। अस्पताल निर्माण के बारे में उन्होंने बताया कि जमीन की कुछ पेचीदगी है, उसको दूर करने के लिए इस संदर्भ में बातचीत चल रही है। विधायक ने बताया कि स्वास्थ्य मंत्री से भी इसके लिए बात की है। चेयरमैन ने कहा कस्बा में विकास कार्य रुके हुए हैं। अधिकारी कम रूचि ले रहे हैं। उसी समय विधायक ने जिला नगर आयुक्त को फोन कर धारूहेडा के रुके हुए कार्य में तेजी लाने के लिए कहा।

Rewari News : प्रदेश के पूर्व सूचना आयुक्त ने अमर शहीद सिद्धार्थ यादव को अर्पित की श्रद्धांजलि