Rewari News :स्वस्थ एवं मजबूत प्रदेश के निर्माण के लिए अवश्य करें मतदान : सुरेंद्र सिंह

0
116
Must vote for building a healthy and strong state: Surendra Singh
मतदाता जागरुकता रैली को झंडी दिखाकर रवाना करते एसडीएम सुरेंद्र सिंह।

(Rewari News) रेवाड़ी। विधानसभा आम चुनाव में शत प्रतिशत मतदान को लेकर जिला में स्वीप गतिविधियां प्रभावी रूप से जारी हैं। शुक्रवार को पीएमश्री राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय रेवाड़ी की छात्राओं द्वारा मतदाता जागरूकता रैली निकालकर मतदाताओं को जागरूक किया गया। रिटर्निंग अधिकारी एवं एसडीएम रेवाड़ी सुरेंद्र सिंह ने रैली का झंडी दिखाकर रवाना किया। विद्यालय की छात्राओं ने विभिन्न स्लोगनों के माध्यम से लोगों को जागरूक करते हुए मंगलवार 1 अक्टूबर को लोकतंत्र के महापर्व पर शत प्रतिशत मतदान करने का संदेश दिया। मतदाता जागरूकता रैली में छात्राओं ने बढ़चढक़र भाग लिया।

एसडीएम ने सभी युवाओं को शत-प्रतिशत मतदान करने की शपथ दिलाई

मतदाता जागरूकता रैली के तहत लोगों को स्वस्थ जनतंत्र की पहचान-सभी करें मतदान, प्रजातंत्र से नाता है-हम सब मतदाता हैं जैसे स्लोगन के साथ नवीन मतदाताओं को मतदाता सूची में नाम जुड़वाने एवं मताधिकार का प्रयोग करने का आह्वïान किया गया।एसडीएम ने सभी युवाओं को शत-प्रतिशत मतदान करने की शपथ दिलाई। उन्होंने  कहा कि जिला में पहली अक्टूबर को विधानसभा निर्वाचन होने हैं, इसमें 18 वर्ष से अधिक उम्र के युवा बढ़-चढ़ कर हिस्सा लें और मतदान अवश्य करें, इससे स्वस्थ एवं मजबूत प्रदेश का निर्माण हो सके। उन्होंने विद्यार्थियों को निर्भीक एवं निष्पक्ष होकर स्वतंत्रतापूर्वक बिना प्रलोभन के चुनाव में अपने मत का प्रयोग करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने नवीन मतदाताओं को फार्म छह भरकर संबंधित बीएलओ के पास जमा करने का आह्वïान किया। आप लोग ही भारत के भविष्य हो, भारत विश्व का सबसे बड़ा प्रजातांत्रिक देश है, आप लोगों में बहुत से लोग पहली बार अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।

 

 

यह भी पढ़ें : Sirsa News : सिरसा विधानसभा में पांच वर्षों में विकास कार्यों पर खर्च हुए अरबों रुपये: गोबिंद कांडा