Rewari News : नगर परिषद चेयरमैन पूनम को दिया जाए रेवाड़ी विस से भाजपा का टिकट

0
126
Municipal Council Chairman Poonam should be given BJP ticket from Rewari constituency.
भाजपा जिलाध्यक्ष को मांगपत्र सौंपते नगर पार्षद।

(Rewari News) रेवाड़ी। रेवाड़ी नगर परिषद के अनेकों नगर पार्षदों व गणमान्य लोगों की बैठक नगर परिषद वाइस चेयरमैन श्याम चुग की अध्यक्षता में आयोजित की गई। जिसमें भाजपा के शीर्ष नेतृत्व को पत्र लिखकर नगर परिषद चेयरपर्सन पूनम यादव को रेवाड़ी विस से भाजपा विधायक प्रत्याशी बनाए जाने की मांग की गई।
बैठक में वक्ताओं ने बताया कि पुनम यादव के पास राज

नीति क्षेत्र में एक नगर पार्षद व वर्तमान में नगर परिषद चेयरपर्सन की जिम्मेवारी है। जनता का उनसे जुड़ाव है। महिला प्रत्याशी होने के साथ-साथ समाज के हर क्षेत्र में महिलाओं में अच्छी पकड़ है। उनके पति एडवोकेट बलजीत सिंह भी नगर पार्षद रह चुके हैं। अगर उनको यह जिम्मेदारी सौंपी जाती है तो हम सभी रेवाड़ी विधानसभा के भाजपा कार्यकर्ता व नगर पार्षद तथा लोग इन्हें विजयश्री दिलाने का काम करेंगे। इस मांग का एक ज्ञापन भाजपा जिला अध्यक्ष वंदना पोपली के माध्यम से मुख्यमंत्री नायब सैनी, प्रदेश अध्यक्ष मोहनलाल बडोली, केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह व शीर्ष नेतृत्व को प्रेषित किया गया। इस अवसर पर अनेक नगर पार्षद मौजूद रहे।