(Rewari News) रेवाड़ी। जिले के गांव बेरली कलां गांव स्थित सतलुज वरिष्ठ माध्यमिक विद्या मंदिर में रोजगार मेले का आयोजन किया गया। जिसमें भाजपा किसान मोर्चा के पूर्व प्रदेश महामंत्री रामपाल यादव मुख्य अतिथि के रूप में तथा  विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रबंधक ऑपरेशन एनसीआर स्किल सॉल्यूशंस सुनील नरवाल,  महेश, युवा शक्ति फाउंडेशन से सुरज सिंह ने युवाओं का मार्गदर्शन किया।

इस मौके पर मुख्य अतिथि रामपाल यादव ने अपने संबोधन में कहा कि अंतिम पंक्ति में बैठे व्यक्ति को रोजगार मिलना चाहिए। उन्होंने बेरोजगार एवं शिक्षित युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए संस्था के प्रयास को सराहनीय बताया। उन्होंने कहा कि ऐसे प्रयास होने चाहिएं ताकि समाज का हर वर्ग लाभाविन्त हो सके ।

युवाओं को कौशल के आधार पर रोजगार का अवसर मिल सके। रोजगार मेले का मुख्य उद्देश्य हर युवाओं को रोजगार और हर घर में रोजगार है। सतलुज संस्था के निदेशक एवम रोजगार मेले के आयोजक कुणाल यादव ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए बताया कि इस अवसर पर आसपास के गांव के लगभग 250 युवाओं ने भाग लिया। जिनमें से 100 से अधिक युवाओं को रोजगार मिला। इस अवसर पर डॉक्टर रमेश यादव, कप्तान दिलीप सिंह, अशोक यादव, कोमल यादव सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।