Rewari News : प्रदेश में भाजपा के बन चुके 40 लाख से ज्यादा सदस्य : जेपी दलाल

0
94
More than 40 lakh members of BJP have become members in the state JP Dalal
जिला भाजपा कार्यालय में आयोजित बैठक में विचार रखते पूर्व मंत्री जेपी दलाल।
  • पूर्व मंत्री व रेवाड़ी चुनाव प्रभारी पहुंचे जिला भाजपा कार्यालय

(Rewari News) रेवाड़ी। प्रदेश के पूर्व कृषि मंत्री व रेवाड़ी जिला चुनाव प्रभारी जेपी दलाल शुक्रवार को बाईपास स्थित जिला भाजपा कार्यालय पहुंचे। जहां पार्टी जिला अध्यक्ष डा. वंदना पोपली ने अपनी टीम के साथ उनका स्वागत किया।
चुनाव प्रभारी ने सदस्यता अभियान को लेकर रेवाड़ी टीम को बधाई देते हुए अधिक से अधिक सदस्य जोडऩे की बात कहीं। उन्होंने कहा कि प्रदेश में संगठनात्मक चुनाव होने है। इसलिए ज्यादा से ज्यादा सक्रिय सदस्य बनाएं। पूर्व मंत्री ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में सरकार जनकल्याणकारी योजनाओं को अमलीजामा पहना रही है। आने वाले दिनों में प्रदेश की डबल इंजन की सरकार विकास कार्यों को गति देगी।

उन्होंने बताया कि प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी के चालीस लाख से ज्यादा सदस्य अब तक बन चुके हैं। उन्होंने कहा कि अधिक से अधिक संख्या मे युवाओं को प्राथमिकता दी जाएगी व बूथ कमेटियों का निर्माण किया जाएगा।इस अवसर पर पीपीपी कोर्डिनेटर डा. सतीश खोला, पूर्व जिला अध्यक्ष हुक्मचन्द यादव, वरुण श्योराण, रामपाल यादव, सुनील यादव, एडवोकेट सिंहराम महलावत, बलजीत यादव, प्रीतम चौहान, नीतू चौधरी, अजय पाटोदा, अजय कांटीवाल, विजय बांबड, वीरेन्द्र छिलर, गौरव शर्मा, परवीन शर्मा सहित अनेक भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Rewari News : लगातार 15 घंटों तक कभी तेज व कभी धीमी बरसात व शीतल पुरवाओं से बढ़ी ठिठुरन