Rewari News : आईजीयु में पौधरोपण अभियान के तहत लगाए सौ से अधिक पौधे

0
216
More than 100 saplings planted under tree plantation campaign in IGU
आईजीयु में पौधरोपण करते गणमान्य।

(Rewari News) रेवाड़ी। मीरपुर स्थित इंदिरा गांधी विश्वविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना, प्रबंधन विभाग, बागवानी शाखा एवं एरोड्रोन रोबोटिक्स के संयुक्त तत्वावधान में पौधारोपण अभियान का शुभारंभ किया गया। एरोड्रोन रोबोटिक्स की तरफ से कैप्टन भारतीय नेवी के कैप्टन सुनील डोगरा, कैप्टन राजेंद्र प्रसाद, कैप्टन सतदेव यादव, मेजर प्रकाश यादव, मेजर ब्रह्म प्रकाश यादव, ड्रोन इंस्ट्रक्टर गौरव एवं वरुण कुमारए ड्रोन टेक्नीशियन महेश कुमार सहित सेना के 9 जवानों ने सभी विद्यार्थियों का मार्गदर्शन करते हुए ड्रोन की तकनीकी उपलब्धियों के बारे में विस्तार से बताया।

कुलसचिव प्रोफेसर प्रमोद कुमार ने कहा कि मानव शरीर को जीवित रहने के लिए ऑक्सीजन की पूर्ति पेड़-पौधों से ही होती है। इसलिए अधिक से अधिक पेड़ लगाने का संकल्प लें एवं उनकी देखभाल करें।
इस अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के कार्यक्रम समन्वयक प्रोफेसर करण सिंह, डा. समृद्धि तंवर, डा. महावीर बडक़, सुशांत यादव, डा. भारती, सुरेंद्र सिंह, हनुमंत, मनजीत सिंह, राजपाल यादव, संदीप सहित सभी शिक्षक एवं गैर शिक्षक कर्मचारी एवं सभी स्वंयसेवक उपस्थित रहे। विश्वविद्यालय परिसर में 100 से अधिक पौधे लगाए गए।