Rewari News : शिविर में सौ से अधिक लोगों की जांची आखें

0
11
More than 100 people were examined in the camp
शिविर में बच्चों की नेत्र जांच करते चिकित्सक।

(Rewari News) रेवाड़ी। मिशन दृष्टि के तहत गढ़ी बोलनी रोड़ स्थित सोसायटी में सुपरसेप्सिलिटी आई अस्पताल व लावणया फाउंडेशन के सौजन्य से निशुल्क नेत्र जांच शिविर आयोजित किया गया। जिसमें विशेषज्ञ टीम ने 100 से अधिक आंखों की जांच की और निशुल्क दवाईया भी वितरण की गई।

शिविर में डाक्टर प्राची जैन व अमन कुमार ने बच्चों को आंखों की देखभाल करने के बारे में विस्तार से समझाया। डॉक्टरों की टीम ने बच्चों को मोबाइल के कम इस्तेमाल की नसीहत दी। उन्होंने कहा कि आधुनिक दुनिया में बच्चे सबसे ज्यादा मोबाईल फोनए कम्प्यूटरए लेपटॉप का प्रयोग कर रहे है।

जिसका असर उनकी आंखों पर पडता है। रात्रि में मोबाईल प्रयोग करने से बच्चों की आंखे कमजोर होती है। कैंप संयोजक एवं लावण्या संस्था की उप प्रधान संगीता ने बताया की छात्रों की सेहत को ध्यान में रखकर मिशन दृष्टि के तहत यह कैंप लगाया है। लावणया फाउंडेशन की ओर से झम्मन सैनी ने विशेषज्ञ चिकित्सक व सोसायटी पदाधिकारियों का आभार जताया। इस अवसर पर हरिकेश सिंह, दर्शन कुमार, मनजीत सिंह, योगेश, महिपाल, करमबीर आदि मौजुद रहे।

यह भी पढ़ें: Mahendragarh News : महेंद्रगढ़ पुलिस का साइबर जागरूकता अभियान लगातार जारी