- राजकीय बहुतकनीकी संस्थान में वार्षिक कार्यक्रम धामरंग 2025 में उपायुक्त अभिषेक मीणा ने बतौर मुख्य अतिथि की शिरकत
(Rewari News) रेवाड़ी। उपायुक्त अभिषेक मीणा ने कहा है कि विद्यार्थियों को शिक्षा के साथ-साथ खेल व अन्य क्षेत्रों में भी आगे बढऩा चाहिए। नैतिकता और संस्कार युवा पीढ़ी के लिए बेहद जरूरी हैं, यदि युवा पीढ़ी संस्कारवान होगी तो हमारा समाज और राष्ट्र प्रगति के पथ पर निरन्तर अग्रसर रहेगा।
उपायुक्त शुक्रवार को राजकीय बहुतकनीकी संस्थान में वार्षिक कार्यक्रम धामरंग 2025 के शुभारंभ अवसर पर बोल रहे थे। जिला उपायुक्त द्वारा दीप प्रज्वलन तथा विद्यार्थियों द्वारा सरस्वती वंदना व गणपति वंदना के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। जिला उपायुक्त ने विद्यार्थियों को अपना संदेश देते हुए कहा कि वर्तमान समय विज्ञान और तकनीक का युग है। केंद्र व प्रदेश सरकार का फोकस स्किल डेवलपमेंट पर है। रोजगार की दिशा में यह एक बड़ा कदम है।
उन्होंने कहा कि प्रधानाचार्य डॉ रविन आहूजा के दिशा-निर्देशन में ये संस्थान विभिन्न क्षेत्र में अपना नाम रोशन कर रहा है। उपायुक्त ने बच्चों को शिक्षा के साथ खेल, कला आदि क्षेत्र में भी बढ़-चढक़र भाग लेने के लिए प्रेरित किया, ताकि उनका संपूर्ण विकास हो सके। बच्चों को यह सभी गतिविधियां अपने जीवन में अपनानी चाहिए। कार्यक्रम में बच्चों ने नशा रोकथाम, राष्ट्र प्रथम तथा देशभक्ति जैसे विषयों पर मनमोहक प्रस्तुति दी। मंच संचालन प्राध्यापक नीरज व सरिता के द्वारा किया गया।इस अवसर पर रचना यादव, परमजीत यादव, मुकेश पुनिया, पवित्रपाल यादव, विजय यादव, रामानंद यादव, ललित मोहन, प्रदीप कुमार, नवीन, मनेन्द्र यादव, देवेंद्र कुमार, मुकुल, साहिल, निशान्त व अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
Rewari News : गोल्डन लॉयनेस क्लब समाज कल्याण में निभा रहा महत्वपूर्ण भूमिका : उषा रुस्तगी