Rewari News : महिलाओं में होने वाली कैंसर की बीमारी के लिए आधुनिक जीवन शैली जिम्मेवार : डा. स्वरुपा

0
72
Modern lifestyle is responsible for cancer in women Dr. Swarupa
केएलपी कॉलेज में आयोजित सेमिनार में छात्रों को जागरुक करतीं चिकित्सक।
  • केएलपी कॉलेज में एनएसएस व गोल्डन लाइनेस क्लब के संयुक्त तत्वावधान में कैंसर जागरुकता पर सेमिनार आयोजित

(Rewari News) रेवाड़ी। जिला मुख्यालय स्थित किशनलाल पब्लिक कॉलेज में राष्ट्रीय सेवा योजना और गोल्डन लाइनेस क्लब, रेवाड़ी के संयुक्त तत्त्वावधान में निजी अस्पताल के सहयोग से कैंसर जागरूकता अभियान के अंतर्गत सेमिनार का आयोजन किया गया।महाविद्यालय की प्राचार्य डा. कविता गुप्ता, एनएसएस ऑफिसर डा. पारुल मित्तल तथा गोल्डन लाइनेस क्लब की प्रेसिडेंट उषा रस्तोगी ने मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित रेडिएशन ऑंकोलॉजी निदेशक डा. स्वरूपा मित्रा को सम्मानित किया।

अपने संबोधन में प्राचार्य ने कहा कि महिलाओं में कैंसर का प्रकोप पहले से ज्यादा प्रभावी हो चुका है, जिसके उपचार और रोकथाम के लिए जागरूकता बहुत आवश्यक है। मुख्य वक्ता डा. स्वरूपा मित्रा ने महिलाओं में होने वाले ब्रेस्ट कैंसर और सर्वाइकल कैंसर के बारे में महाविद्यालय की छात्राओं को जागरुक करते हुए उपचार और बचाव के अनेक उपायों से अवगत कराया और इस गंभीर बीमारी के लिए आधुनिक जीवन शैली को जिम्मेदार बताया।

महाविद्यालय प्रबंधकारिणी के अध्यक्ष रिपुदमन गुप्ता, उपाध्यक्ष संदीप खंडेलवाल, महासचिव अरविंद गुप्ता तथा राष्ट्रीय सेवा योजना और गोल्डन लायलेस क्लब को इस कैंसर जागरूकता सेमिनार के लिए बधाई दी। मंच संचालन एनएसएस ऑफिसर डा. पारूल मित्तल ने किया।इस अवसर पर डा. संतोष, एनएसएस ऑफिसर डा. रेखा शमा, महेंद्र सांभरिया, गोल्डन लाइनेस क्लब के पदाधिकारी रत्ना गोयल, संगीता यादव, जयमाला शर्मा, ललिता मित्र तथा विजयलक्ष्मी सहित डा. जया शर्मा, डॉ मंजू गर्ग उपस्थित रहे।

Rewari News : बाईपास पर बने व्यवसायिक प्रतिष्ठानों पर चली डीटीपी का पीला पंजा