(Rewari News) रेवाड़ी। दी मॉडल टाउन ट्रेडर्स एसोसिएशन की बैठक मार्केट में स्थित रेस्तरां में सुनील झाम की अध्यक्षता में आयोजित की गई। प्रधान मनोज यादव की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में एसोसिएशन की कार्यकारिणी का गठन किया गया।
बैठक में सर्वसम्मति से विनोद कुमार को उपप्रधान, हितेश खत्री को सचिव, देवेंद्र गेरा को उप सचिव, चिराग मनचंदा को खजांची व हिमांशु को उप खजांची चुना गया। अमरनाथ अदलखा, बहादुर खोला, धर्मेंद्र यादव, राजीव भार्गव को संरक्षक व सतीश यादव, संजय सहगल, रवि ठकराल, सुनील झाम, ओमप्रकाश अग्रवाल व संगीत यादव को कार्यकारिणी सदस्य चुना गया। बैठक में सर्वसम्मति से फैसला लिया गया कि कोई भी दुकानदार अपनी दुकान के सामने फ्लैक्स बोर्ड नहीं लगाएगा और न ही कचरा बाहर डालेगा। सभी दुकानदार कचरा एकत्रित करने वाली गाड़ी में ही अपना कूड़ा डालेंगे। साथ ही सभी सफाई का विशेष ध्यान रखेंगे।
Rewari News : अंतर सदनीय हिंदी वाद-विवाद प्रतियोगिता में सुब्रोतो सदन बना ओवरऑल विजेता