Rewari News : गढ़ी बोलनी रोड़ स्थित टाउनशिप में मॉडल थाना प्रभारी ने गणमान्य लोगों के साथ की बैठक

0
98
Model police station in-charge held a meeting with dignitaries in the township located on Garhi Bolni Road.
गढ़ी बोलनी रोड़ स्थित टाउनशिप में गणमान्य लोगों के साथ बैठक करते मॉडल टाउन थाना प्रभारी।

(Rewari News) रेवाड़ी। माडल टाऊन थाना प्रभारी निरीक्षक मुकेश चंद ने गढ़ी बोलनी रोड़ स्थित टाउनशिप में गणमान्य लोगों के साथ बैठक की। इस मौके पर लोगों को नशे के खिलाफ जागरूक करने और महिला विरुद्ध अपराधों को रोकने तथा मनचलों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करने को लेकर जागरुक किया गया। इस अवसर पर पीएसआई सुरेन्द्र कुमार भी मौजूद रहे।

इस अवसर पर माडल टाऊन थाना प्रभारी मुकेश चंद ने कहा कि पुलिस और आमजन के बीच बेहतर समन्वय से ही अपराध एवं अपराधियों तथा गैरकानूनी धंधा करने वालों पर कारगर ढंग से अंकुश लगाया जा सकता है। पुलिस प्रशासन की ओर से नशे के खिलाफ चलाई जा रही मुहिम में आमजन आगे आकर अपनी अग्रणी भूमिका निभाए तथा और अधिक भागीदारी सुनिश्चित करें ताकि नशे को समाज से पूरी तरह से खत्म किया जा सके।

युवा अपनी ऊर्जा शिक्षा व खेलों में लगाएं तथा अपनी बेहतर प्रतिभा का प्रदर्शन कर अपने मां-बाप तथा इलाके का नाम रोशन करें

युवा अपनी ऊर्जा शिक्षा व खेलों में लगाएं तथा अपनी बेहतर प्रतिभा का प्रदर्शन कर अपने मां-बाप तथा इलाके का नाम रोशन करें। नशे को जड़ से समाप्त करने के लिए समाज के सभी लोगों को मिलकर सामूहिक प्रयास करना होगा, तभी हम पूरी तरह से नशा मुक्त एवं अपराध मुक्त समाज की स्थापना कर पाएंगे।

उन्होंने कहा कि नशा बेचने वालों की असली जगह जेल है, इसलिए नशे का कारोबार करने वालों की सूचना नि:संकोच होकर पुलिस को दें। पुलिस प्रशासन ऐसी सूचना पर जल्द और कड़ी कार्रवाई करेगा। उन्होंने बैठक में आए मौजिज व्यक्तियों से पुलिस व आमजन के बीच सामंजस्य स्थापित करने व अपराधों को रोकने को लेकर सुझाव भी लिए तथा पुलिस की ओर से हरसंभव मदद का भरोसा दिया।

उन्होंने कहा आप सभी साइबर अपराधों से स्वयं को दूर रखे व सोशल मीडिया पर अन्जान लोगो से फ्रैंड व फॉलो रिक्वेस्ट असेप्ट ना करे, अपनी गोपनीय जानकारी किसी को ना दे। किसी भी साइबर अपराध के घटित होने की सूरत में तुरंत प्रभाव से हेल्पलाईन नंबर 1930 पर काल करे या पुलिस की साइबर क्राइम की वेबसाइट पर भी अपनी शिकायत दर्ज करा सकते है।

यह भी पढ़ें : Charkhi Dadri News : गांव लाड में विधिक सेवा प्राधिकरण सजगता शिविर संपन्न