(Rewari News) रेवाड़ी। रेवाड़ी विधायक लक्ष्मण सिंह यादव ने पूर्व सैनिक कल्याण संगठन, स्पेशल पुलिस ऑफिसर, रिटायर्ड कर्मचारी संघ, आयुष मेडिकल ऑफिसर एसोसिएशन तथा आरडब्ल्युए ईडन गार्डन समेत अनेकों संगठनों व रेवाड़ी क्षेत्र की विभिन्न मांगों के लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री नायाब सिंह सैनी से मुलाकात की। मुख्यमंत्री ने सभी जायज मांगों को नियमानुसार क्रमबद्ध तरीके से पूरा कराने का आश्वासन दिया।
मुख्यमंत्री ने क्रमबद्ध तरीके से नियमानुसार सभी समस्याओं के समाधान कराने का आश्वासन दिया है
रेवाड़ी विधायक लक्ष्मण यादव ने बताया कि रेवाड़ी क्षेत्र के विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधियों ने अपनी समस्याओं को लेकर मांगपत्र सौंपे थे। मुख्यमंत्री नायाब सिंह सैनी से मिलकर सभी मांगपत्रों को सौंपा गया तथा रेवाड़ी क्षेत्र की लंबित मांगों को पूरा कराने के लिए भी चर्चा की। मुख्यमंत्री ने क्रमबद्ध तरीके से नियमानुसार सभी समस्याओं के समाधान कराने का आश्वासन दिया है।
उन्होंने बताया कि पूर्व सैनिक कल्याण संगठन ने शहीदों के सम्मान में सार्वजनिक स्थानों का नामकरण तथा शहीदों की प्रतिमाएं लगाए जाने का अनुरोध किया है। उन्होंने बताया कि पार्क, रोड़, मुख्य चौराहों, या अन्य संस्थाएं आदि कोई भी शहीद के नाम पर नहीं है। शहीदों को सम्मान देने तथा आने वाली पीढिय़ों को उनसे प्रेरणा दिलाने के लिए सार्वजनिक स्थानों, चौराहों व संस्थानों का नामकरण उनके नाम पर किया जाए।
जिला रेवाड़ी के एसपीओ ने मांगपत्र के माध्यम से उनका मानदेय बढ़ाने की मांग की है। पत्र में बताया है कि होमगार्ड को भी उनसे अधिक मानदेय दिया जा रहा है। इसएि एसपीओ को प्रतिमाह 28 हजार रुपये मानदेय दिया जाए। उन्हें 58 साल की नौकरी की सुरक्षा प्रदान की जाए। पक्की सिपाही की तरह टीए व डीए दिया जाए। सभी एसपीओ का आईडी कार्ड बनाया जाए।
विधायक ने बताया कि रिटायर्ड कर्मचारी संघ हरियाणा ने प्रदेश के सेवानिवृत्त व पेंशनर्स की मांगों को पूरा कराने की मांग की है. जिसमें कोमूट की गई राशि को दस वर्ष आठ माह के बाद काटना बंद किए जाने, पेंशनर्स को 65 वर्ष की आयु पर दस व 75 वर्ष की आयु पर 20 फीसदी की बेसिक वेतन वृद्धि की जाए। मेडिकल भत्ता तीन हजार रुपये मासिक व बिना शर्त के दिए जाने व पेंशनर्स को कैशलैस मेडिकल सुविधा प्रदान किए जाने समेत अनेक मांगे रखी गई है।
मांगपत्र में बताया कि एमबीबीएस चिकित्सक को फंक्शनल लेवल 10 का भुगतान किया जा रहा है
आयुष मेडिकल ऑफिसर एसोसिएशन हरियाणा ने उनके साथ बरती जा रही वेतनमान असमानता को दूर किए जाने की मांग की है। मांगपत्र में बताया कि एमबीबीएस चिकित्सक को फंक्शनल लेवल 10 का भुगतान किया जा रहा है। बीडीएस चिकित्सक को फंक्शनल लेवल 9 का वेतन दिया जा रहा है जबकि आयुष मेडिकल ऑफिसर को फंक्शनल लेवल 8 का भुगतान किया जाता है, जो कि उनके साथ सौतेला व्यवहार है। एसोसिएशन ने केंद्र सरकार तथा अन्य राज्यों के अनुरूप हरियाणा में भी आयुष चिकित्सा अधिकारियों को फंक्शनल लेवल दस का भुगतान किए जाने की मांग की है।
ईडन गार्डन सोसायटी की ओर से एसटीपी के पानी की निकासी के लिए इसे सीवर लाइन से जुड़वाए जाने, सोसायटी के लोगों के लिए पेयजल की व्यवस्था कराने, सोसायटी की बिजली कट की समस्या को ध्यान में रखते हुए अलग से लाइन डलवाए जाने तथा सोसायटी के बाहर रोड़ पर जमा होने वाले बरसाती पानी की समस्या के समाधान के लिए रोड़ को ऊंचा किए जाने की मांग की गई है। रेवाड़ी विधायक ने इनके अलावा रेवाड़ी क्षेत्र की अनेकों लंबित मांगों को लेकर भी मुख्यमंत्री नायाब सिंह सैनी से चर्चा की। मुख्यमंत्री ने आश्वासन देते हुए कहा कि रेवाड़ी को विकास के मामले में किसी से पीछे नहीं रहने दिया जाएगा। सभी मांगों को क्रमबद्ध तरीके से नियमानुसार पूरा कराया जाएगा।
Rewari News : विकसित भारत के निर्माण के लिए समावेशी विकास के महत्व पर दिया बल