Rewari News : लापरवाह अधिकारियों पर बरसे विधायक, समाधान शिविर की सार्थकता साबित करने के दिए निर्देश

0
119
MLA lashed out at negligent officers, instructions given to prove the usefulness of Samadhan Camp
समाधान शिविर में लोगों की शिकायतें सुनते विधायक लक्ष्मण यादव।
  • आमजन को बिना बाधा के सरकारी योजनाओं का लाभ देने के लिए गंभीरता से कार्य करें अधिकारी : लक्ष्मण यादव

(Rewari News) रेवाड़ी। रेवाड़ी के विधायक लक्ष्मण यादव ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं व कार्यक्रमों का लाभ आमजन तक पहुंचाने के लिए गंभीरता से कार्य करें। बिना किसी ठोस कारण के नागरिकों के चक्कर न कटवाए और कार्यों को लंबित ना रखें।विधायक मंगलवार को स्थानीय लघु सचिवालय सभागार में उपायुक्त अभिषेक मीणा के साथ समाधान शिविर में लोगों की समस्याएं सुन रहे थे। इस अवसर पर उन्होंने हंसराज, ओमप्रकाश सहित अन्य नागरिकों की समस्या का मौके पर ही समाधान किया। मौके पर ही कई लोगों की पेंशन बनाने की प्रक्रिया की गई।

हर चंद्रपुर के साथ लोगों का ग्रामीण आवास योजना के तहत पंजीकरण करने के निर्देश भी दिए गए। इसके अलावा मनेठी तहसील के अंतर्गत बास दूदा गांव के बड़ी संख्या में इंतकाल लंबित होने की शिकायत पर उन्होंने तहसीलदार को तुरंत प्रभाव से सभी इंतकाल पूर्ण करने की हिदायत थी। साथ ही बस अड्डे के सामने जल भराव की समस्या का स्थाई रूप से समाधान करने के निर्देश भी दिए गए।

जनता की समस्या का समाधान करना ही उनका प्रथम कर्तव्य है

विधायक लक्ष्मण यादव ने समाधान शिविर में पब्लिक डीलिंग से जुड़े सभी विभागों के अध्यक्षों को उपस्थित रहने के निर्देश देते हुए कहा कि जनता की समस्या का समाधान करना ही उनका प्रथम कर्तव्य है। उपायुक्त अभिषेक मीणा ने बताया कि अभी तक समाधान शिविर में 1000 से ज्यादा शिकायतें आ चुकी है और यह शिविर निरंतर चल रहे हैं। उन्होंने बताया कि अधिकतर शिकायतों का निपटारा मौके पर ही कर दिया जाता है। कुछ शिकायत ऐसी होती है, जिनमें तय प्रक्रियाओं के चलते थोड़ा विलंब होता है, लेकिन उनकी भी निरंतर रूप से निगरानी की जाती है। इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त अनुपमा अंजलि, एसडीएम सुरेंद्र सिंह, सीटीएम प्रीति रावत सहित अन्य विभागों से अधिकारी उपस्थित थे।

Rewari News : कनेक्टिंग विद दॉ कॉज कंपीटीशन की दी गई विस्तृत जानकारी