(Rewari News) रेवाड़ी। जिले के गांव सीहा स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के मेधावी विद्यार्थियों को कोसली के विधायक अनिल यादव ने क्षेत्र के धन्यवाद दौरे के दौरान सम्मानित किया।
इस अवसर पर विधायक यादव ने विद्यालय की विभिन्न गतिविधियों, जिला व राज्य स्तरीय उपलब्धियों तथा परिसर सौंदर्यीकरण की मुक्तकंठ से प्रशंसा करते हुए अद्र्धवार्षिक परीक्षाओं के छठी से 12वीं कक्षा के टॉपर्स को सम्मानित किया।
विद्यालय के प्राचार्य सत्यवीर नाहडिय़ा ने इस अवसर पर विद्यालय की ओर से विधायक को साहित्य भेंट किया तथा विद्यालय की विभिन्न रचनात्मक गतिविधियों की जानकारी दी। इस अवसर पर जिला पार्षद भूपेंद्र खोला, जिला पार्षद जीवन हितैषी, ब्लॉक समिति चेयरमैन करणपाल खोला तथा सभी स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे।
Rewari News : समाधान शिविर के माध्यम से नागरिकों को मिल रही राहत : मीणा