(Rewari News) रेवाड़ी। कोसली के विधायक अनिल यादव तथा उपायुक्त अभिषेक मीणा ने सोमवार को लघु सचिवालय स्थित सभागार में समाधान शिविर के दौरान आमजन की शिकायतों तथा समस्याओं को सुना। इस दौरान नागरिकों की अनेक समस्याओं का मौके पर ही समाधान किया गया और कुछ पर संबंधित विभागों के अधिकारियों को आगामी कार्रवाई करने के निर्देश दिए।गांव बासदूधा में कब्जे संबंधी एक शिकायत पर अधिकारियों को मौका मुआयना करते हुए आगामी कार्रवाई के निर्देश दिए गए।

इसके अतिरिक्त गांव जाटूसाना में स्कूल के पास बिजली पोल के कारण से हो रही परेशानियों की शिकायत रखी गई, जिस पर विभाग के अधिकारियों को बिजली पोल को दुरुस्त करने के निर्देश दिए गए। गांव नंगलीगोधा में ग्राम पंचायत की भूमि पर अवैध कब्जे के एक अन्य मामले में उपायुक्त ने अधिकारियों को मौके का निरीक्षण करते हुए ठोस कार्रवाई करने की हिदायत दी।

गांव पाल्हावास में बनने वाले जलघर के लिए चिह्नित भूमि से पेड़ कटाई का कार्य नहीं होने के मामले में निर्देश दिए गए कि जल घर के निर्माण कार्य को जल्द से जल्द शुरू किया जाना है, इसलिए पेड़ कटाई सहित अन्य कार्यवाही समय रहते पूर्ण कर ली जाए। लाला तथा सुमाकतोपूरी में बिजली आपूर्ति की सिंगल लाइन होने के संबंध में वहां के निवासियों द्वारा रखी गई मांग पर निर्देश दिए गए कि दोनों गांव की बिजली आपूर्ति व्यवस्था अलग-अलग कर दी जाए।

शिविर में उपायुक्त अभिषेक मीणा ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे विधायकों द्वारा दूरभाष या अन्य माध्यम से रखे गए विषयों पर पूर्ण गंभीरता के साथ कार्रवाई करें। ऐसा नहीं करने वाले अधिकारियों कर्मचारियों के विरुद्ध नियम अनुसार कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त अनुपमा अंजलि, सीटीएम प्रीति रावत, डीडीपीओ नरेंद्र सारवान सहित संबंधित विभागों से अधिकारी उपस्थित थे।

Rewari News : एटीएम मशीन में लोहा पत्ती लगा पैसे निकालने का प्रयास करते दो काबू