(Rewari News) रेवाड़ी। स्थानीय पटौदी रोड़ पर आईटीआई के सामने स्थित एक प्रोपर्टी डीलर कार्यालय पर पहुंचे बाइक सवार बदमाशों ने अंधाधुंध फायरिंग कर दी। इस हमले में कार्यालय में बैठे दो युवकों को आठ गोलियां लगी। एक युवक को छह तथा दूसरे को दो गोलियां लगी है। एक युवक को ट्रामा सेंटर तथा गंभीर रूप से घायल दूसरे को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सूचना के बाद डीएसपी पवन कुमार, सीआईए व सदर थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर साक्ष्य जुटाए। पुलिस ने हमलावरों की तलाश शुरु कर दी है।

जानकारी के अनुसार पटौदी रोड़ पर आईटीआई के सामने सचिन यादव नामक व्यक्ति ने टेंट का तंबू लगाकर प्रोपर्टी डीलिंग का कार्यालय बनाया हुआ है। शुक्रवार को सचिन किसी काम से बाहर गया हुआ था तथा उसके कार्यालय में गांव गोकलगढ़ निवासी योगेश तथा गांव सालावास निवासी रविंद्र बैठे हुए थे। दोपहर करीब 12 बजे बाइक पर सवार होकर पहुंचे तीन बदमाशों ने कार्यालय में पहुंचकर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरु कर दी। गोलियों की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक हमलावर फरार हो चुके थे। इस हमले में योगेश को छह तथा रविंद्र को दो गोलियां लगी है। बताया जा रहा है कि करीब एक दर्जन से अधिक फायर किए गए।

मौके पर पहुंचे लोगों ने मामले की सूचना पुलिस को दी। सूचना के बाद डीएसपी पवन कुमार, सीआईए-1 प्रभारी सुमेर सिंह तथा सदर थाना प्रभारी रजनीश कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने दोनों घायलों को तुरंत ट्रामा सेंटर पहुंचवाया। जहां योगेश की गंभीर हालत को देखते हुए उसे रेफर कर दिया गया। योगेश की गंभीर हालत को देखते हुए उसे शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।पुलिस के अनुसार योगेश पर 2023 में हत्या के प्रयास का मामला दर्ज हुआ था। जिसमें उसे जेल भी जाना पड़ा था. कुछ समय पहले ही वह जमानत पर जेल से बाहर आया था। सूत्रों के अनुसार योगेश की गोकलगढ़ निवासी एक युवक से जमीनी विवाद चल रहा है। प्रारंभिक जांच में पुलिस हमले को इसी रंजिश से जोडक़र चल रही है। पुलिस ने मामला दर्ज कर मामले में कार्यवाही शुरु कर दी है।