Rewari News : पेपर बैग के माध्यम से दिया जागरूकता का संदेश

0
181
Message of awareness given through paper bag
आरपीएस स्कूल में आयोजित गतिविधियों में भाग लेते विद्यार्थी।

(Rewari News) रेवाड़ी। दिल्ली रोड स्थित आरपीएस विद्यालय में पेपर बैग बनाओ गतिविधि का आयोजन किया गया इस अवसर पर कक्षा नर्सरी से यूकेजी व कक्षा चौथी व पाँचवी के छात्रों ने शत प्रतिशत भाग लिया। विद्यार्थियों ने पुराने अखबारों का प्रयोग करते हुए सुंदर-सुंदर बैग बनाएँ और अपनी रचनात्मक प्रतिभा का प्रदर्शन दिया।

पेपर बैग बनाने का उद्देश्य बायोडिग्रेडेबल और रीसायकल होने वाले पेपर बैग के उपयोग को बढ़ावा देकर प्लास्टिक कचरे को कम करना, प्राकृतिक संसाधनों एवं वन्य जीवों का संरक्षण करना था। विद्यालय प्रधानाचार्य, डीन ऑफ एकेडमिक एवं प्राइमरी अध्यक्ष के द्वारा सभी बच्चों की तारीफ करते हुए इसी तरह रचनात्मक गतिविधियों में हिस्सा लेने के लिए प्रोत्साहित किया।