(Rewari News) रेवाड़ी। श्री घंटेश्वर महादेव मंदिर आदर्श रामलीला के मंच पर बीती रात्रि श्री राम व सीता के जन्म के साथ-साथ शिवजी व रावण के महत्वपूर्ण दृश्यो का मंचन किया गया।बीती रात्रि रामलीला का शुभारम्भ समाजसेवी गौरव शर्मा ने रिबन काट कर किया। रामलीला के पदाधिकारियों महेश पटवारी, श्याम सुन्दर गुप्ता, राजेश पंवार, रमेश वशिष्ठ आदि ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि श्री राम जी जीवन से हमे शिक्षा लेनी चाहिए और उनके आदर्शो को अपना कर जीवन यापन करना चाहिए।

मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम जी एक आदर्श पुत्र, पति, राजा व पिता थे।रामलीला के सचिव याद के सुगन्ध ने बताया कि लीला में सीता जी के जन्म, श्री राम जी सहित भरत, लक्ष्मण व शत्रुघ्न के जन्म के दृश्यों का मंचन किया गया और गुरु विश्वामित्र ने उनका नामकरण किया। आज का विशेष आकर्षण रावण द्वारा कैलाश पर्वत उठा कर लंका ले जाने की कोशिश करने पर शिवजी द्वारा उसके हाथ पर्वत की नीचे दबाकर उसके प्रयास को असफल करने का रहा।

रावण द्वारा शिव तांडव स्तोत्र, त्वरित रचना करके गाने व कैलाश पर्वत उठाने की गलती की क्षमा याचना करने और शिवजी के प्रसन्न होकर उसे चंद्रहास नामक तलवार उपहार में देने के दृश्यों ने दर्शकों को रोमांचित कर दिया।रामलीला के प्रधान एमपी गोयल ने कलाकारों का परिचय देते हुए बताया कि विजय पंवार ने दशरथ, जय भूषण शर्मा ने रावण, विकास गुप्ता ने शिवजी, करण गुप्ता ने जनक, संजय सैनी ने नर्तकी और प्रेम प्रकाश शर्मा ने गुरु विश्वामित्र, अमित कश्यप ने गुरु वशिष्ठ का दमदार अभिनय कर दर्शकों से तालियां बटोरी। गिरीश भारद्वाज, श्रीपति सिंह शेखावत, सुरेश सेन, भारत गुप्ता, ललित सैनी, लवली सोनी आदि अनेक गणमान्य लोगों का विषेश सहयोग रहा।

ये भी पढ़ें : Rewari News : निष्पक्ष व स्वतंत्र रूप से चुनाव करवाना पुलिस की सर्वोच्च प्राथमिक : पुरोहित

ये भी पढ़ें : Rewari News : सुण ल्ये काकी सुण ल्ये ताईए बोट घणी अनमोल बताई