(Rewari News) रेवाड़ी। कोनसीवास रोड़ स्थित राज इंटरनेशनल स्कूल में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें कक्षा 9वीं और 11वीं के शैक्षणिक क्षेत्र में अव्वल रहने वाले विद्यार्थियों, राष्ट्रीय स्तर के खेलों में विजेता रहे खिलाडिय़ों और राज्य स्तरीय बाल महोत्सव के विजेताओं को ट्रॉफी और छात्रवृत्ति के रूप में 2ण्5 लाख रुपए की राशि वितरित की गई।
कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने मानवी की मधुर आवाज पर नृत्य, श्री कृष्ण राधा की भक्ति और अन्य होली गीतों की मनमोहक प्रस्तुतियां दीं
कार्यक्रम में शैक्षणिक क्षेत्र में अव्वल आने वाले विद्यार्थियों, सर्वाधिक अनुशासित विद्यार्थियों, 100 प्रतिशत उपस्थिति वाले विद्यार्थियों, राज्य स्तरीय बाल महोत्सव विजेता, राष्ट्रीय स्तर के खेल भावना पुरस्कार, उभरते सितारे पुरस्कार और स्टूडेंट ऑफ दी ईयर के विद्यार्थियों को भी इस पुरस्कार दिए गए। कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने मानवी की मधुर आवाज पर नृत्य, श्री कृष्ण राधा की भक्ति और अन्य होली गीतों की मनमोहक प्रस्तुतियां दीं।
स्कूल के चेयरमैन राजिंदर सैनी, निदेशक नवीन सैनी, जितेंद्र सैनी, हेमंत सैनी और प्रिंसिपल कुलदीप जांगिड़ ने सभी को भविष्य में सफलता की कामना की। समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में समाजसेवी प्रोफेसर सुरेश कुमार गुप्ता शामिल हुए। विशिष्ट अतिथि के रूप में मनोज यादव (पूर्व कार्यकारी अधिकारी, नगर परिषद ) और अशोक बुआनीवाले (अध्यक्ष अग्रवाल वैश्य समाज हरियाणा) अनुकूल शर्मा, नेहा शर्मा, नवीन सिंघल, अनिल रुस्तोगी भी शामिल हुए।
अकादमिक व राज्य स्तरीय बाल महोत्सव विजेताओं में विद्यार्थी समीक्षा, आर्यन, मुस्कान, प्रेरणाए दक्ष को 11 हजार रुपये की छात्रवृत्ति राशि और राज्य स्तरीय बाल महोत्सव में थिएटर प्ले ग्रुप 4 के 11 प्रतिभागियों व छात्रा पूर्वा, वंशिका, चारू, तनीषा, कोमल को छात्रवृत्ति राशि और अभिनव, उदिति, तनिष्का, मानसी, सुहाना और मानवी को ईनामी राशि मिली। राष्ट्रीय स्तर की खेल प्रतिभा सूची में देव, दुआ, नव्या, आरव, जतिन, रुक्मणि, संस्कृति, सारिका, तनिष्का, तुषाय और यशिका को छात्रवृत्ति राशि प्राप्त हुई। डा. नवीन अदलखा ने सभी का धन्यवाद किया। स्कूल कोऑर्डिनेटर सुमित, मनीष, पीआरओ रिया, यशवीर सहित सभी अध्यापकगण भी मौजूद रहे।
Rewari News : एनएसएस की तीन इकाइयों ने कैंप के माध्यम से कॉलेज के खेल मैदान में चलाया सफाई अभियान