• आईजीयु में एमबीए इँटीग्रेटेड प्रथम व द्वितीय वर्ष के लिए स्पर्धा का हुआ आयोजन

(Rewari News) रेवाड़ी। मीरपुर स्थित इंदिरा गांधी विश्वविद्यालय के मैनेजमेंट क्लब और प्रबंधन विभाग के संयुक्त तत्वावधान में विश्वविद्यालय खेल मैदान में एमबीए इंटीग्रेटेड प्रथम और द्वितीय वर्ष के लिए क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया।इस मौके पर डीन व डायरेक्टर स्पोट्र्स डा. आदिति शर्मा ने मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की।

एमबीए इंटीग्रेटेड के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया और 8 ओवर में 38 रन का लक्ष्य दिया

मैच चार चरणों में आयोजित किया गया। जिसमें विभिन्न टीमों ने भाग लिया और अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। टूर्नामेंट का पहला मुकाबला एमबीए इंटीग्रेटेड और प्रथम वर्ष के बीच खेला गया। एमबीए इंटीग्रेटेड के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया और 8 ओवर में 38 रन का लक्ष्य दिया। टीम के कप्तान ने सबसे ज्यादा रन 16 रन बनाए। गेंदबाजी में रोहित ने 4, जितेंद्र ने 3 और जॉनी ने 2 विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी प्रथम वर्ष की टीम ने 1.3 ओवर में ही विजय प्राप्त की। फाइनल राउंड एमबीए प्रथम वर्ष ने 10 ओवर में 120 रन बनाए जवाब में द्वितीय वर्ष की टीम 10 ओवर में मात्र 78 रन बना सकी और प्रथम वर्ष ने 48 रन से विजय प्राप्त की।

बल्लेबाजी में जॉनी ने 38 रोहित ने 36 ओर जितेंद्र ने 20 रन बनाए। टीम के कप्तान ने जीत का श्रेय पूरी टीम को दिया

फाइनल मुकाबले में जितेंद्र यादव और जॉनी ने 4-4 विकेट लिए और रोहित ने एक विकेट अपने नाम किया। बल्लेबाजी में जॉनी ने 38 रोहित ने 36 ओर जितेंद्र ने 20 रन बनाए। टीम के कप्तान ने जीत का श्रेय पूरी टीम को दिया। एमबीए प्रथम वर्ष से जितेंद्र यादव, द्वितीय वर्ष से प्रिंस, इंटीग्रेटेड से सौरभ के द्वारा कप्तान की भूमिका अदा की गई और प्रशांत ओर तुषार ने अंपायर की भूमिका निभाई। जॉनी एमबीए प्रथम वर्ष फाइनल मैच के मैन ऑफ द मैच रहे। जॉनी पूरे टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने बल्लेबाज बने वही गेंदबाजी में जितेंद्र यादव ने सबसे ज्यादा विकेट अपने नाम किए। मैच की कमेंट्री प्रबंधन विभाग के सहायक प्रोफेसर डॉ. सुशांत यादव द्वारा की गई।

प्रबंधन विभागाध्यक्ष डॉ. समृद्धि ने कहा हमारा उद्देश्य विद्यार्थियों को खेल के माध्यम से जीवन के महत्वपूर्ण मूल्यों को सिखाना है। मैनेजमेंट क्लब के प्रधान मयंक बंसल ने कहा आने वाले समय में विभाग स्पोट्र्स मीट का आयोजन भी किया जाएगा। वाणिज्य विभागाध्यक्ष डा. आदिति शर्मा ने टूर्नामेंट की विजेता टीम को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर डा. भारती, डा. जसविंदर सिंह, डा. कवर सिंह सहित शोधार्थी और विद्यार्थी मौजूद रहे।

Rewari News : नुक्कड़ नाटक ने सफाई करने व पॉलिथीन का प्रयोग नहीं करने का दिया संदेश