(Rewari News) रेवाड़ी। कारगिल विजय दिवस के अवसर पर बीती देर सायं भाजपा युवा मोर्चा की ओर से कारगिल विजय दिवस की 25वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में कारगिल के वीरों एवं शहीदों के परिवारों को सम्मानित किया गया। समारोह में युवा मोर्चा के प्रदेश प्रभारी विधायक भव्य बिश्नोई मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।

धारुहेड़ा चौक स्थित रेजांगला शहीदी समारोह स्थल पर आयोजित कार्यक्रम का नेतृत्व मोर्चा जिलाध्यक्ष निखिल माँढैया ने किया। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन द्वारा की गई। कार्यक्रम संयोजक सौरभ सैनी ने बताया कि यह कार्यक्रम शहीदों के परिजनों का विशेष सम्मान के लिए किया गया है। कार्यक्रम सहसंयोजक योगेश शर्मा ने कहा कि इस आयोजन का उद्देश्य देशभक्ति की भावना को प्रबल बनाना और शहीदों की वीरता को सम्मानित करना था।

इस मौके पर वक्ताओं ने शहीदों की वीरगाथाओं को साझा किया और युवाओं को देश सेवा के प्रति प्रेरित किया। शहीदों के परिजनों ने अपने अनुभव साझा किए, जिससे माहौल और भी भावुक हो गया। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान और वंदे मातरम के नारों के साथ हुआ। इस अवसर पर सभी उपस्थित लोगों ने शहीदों की स्मृति में दो मिनट का मौन रखा और उनकी वीरता को नमन किया। इस अवसर पर युवा मोर्चा के सभी जिला पदाधिकारी व मण्डल पदाधिकारी मौजूद रहे।