Rewari News : इनेलो नेता सहित अनेक अधिवक्ताओं ने ग्रहण की भाजपा की सदस्यता

0
183
Many advocates including INLD leader accepted membership of BJP
भाजपा जिलाध्यक्ष प्रीतम चौहान अधिवक्ताओं को पटका पहनाकर पार्टी में शामिल कराते हुए।

(Rewari News) रेवाड़ी।  बाईपास स्थित जिला भाजपा कार्यालय में पार्टी जिलाध्यक्ष प्रीतम चौहान की अध्यक्षता में एडवोकेट अनूप धनकड़ जिला संयोजक लीगल सेल की अगुवाई में इनेलो नेता एडवोकेट मोहित यादव समेत अनेक अधिवक्ताओं ने भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।

इस अवसर पर एडवोकेट गजेंद्र सिंह, एडवोकेट मंजीत यादव, एडवोकेट कार्तिक, एडवोकेट भूपेन्द्र यादव आदि ने भी भाजपा की सदस्यता ग्रहण की. इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष प्रीतम चौहान ने पार्टी का पटका पहनाकर सबी का स्वागत करते हुए कहा कि भाजपा मे कार्यकर्ताओं को हमेशा मान-सम्मान मिलता है। इससे पार्टी को और मज़बूती मिलेगी।

इस मौक़े पर जिला महामंत्री ईश्वर चनीजा, एडवोकेट प्रमोद चौहान, एडवोकेट रामसिंह छावड़ी, एडवोकेट नितिन वर्मा, सह मीडिया प्रभारी एडवोकेट प्रवीण शर्मा, नीतेश अग्रवाल सोशल मीडिया हैड समेत अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे।