(Rewari News) रेवाड़ी। शहर की प्रतिष्ठित व्यापारिक संगठन रेलवे रोड ट्रेडर्स एसोसिएशन की विशेष बैठक रविवार को रेलवे चौक स्थित शम्भूदयाल धर्मशाला में आयोजित की गई।एसोसिएशन के पूर्व प्रधान विनय जैन की अध्यक्षता में आयोजित हुई इस बैठक में पूर्व पार्षद मनीष चराया को लगातार दूसरी बार सर्वसम्मति से एसोसिएशन का प्रधान चुन लिया गया। चराया के नाम का प्रस्ताव पूर्व प्रधान नरेंद्र लुगानी ने रखा।

जिस पर सभी सदस्यों ने अपनी सहमति प्रदान की। अपनी नियुक्ति के बाद मनीष चराया ने सभी का आभार जताते हुए कहा कि वो पिछली कमियों को दूर करने का प्रयास करेंगे तथा सभी के सहयोग से एसोसिएशन की मजबूती के लिए कार्य करेंगे। उन्होंने कहा कि वे सभी की सहमति से शीघ्र ही अपनी कार्यकारिणी के गठन की घोषणा भी करेंगे।इससे पूर्व एसोसिएशन के सचिव अमित तनेजा ने सभी का स्वागत करते हुए एसोसिएशन के लेखा जोखा व किये गए कार्यो की जानकारी दी।

सदस्यों ने एसोसिएशन के वरिष्ट सदस्य राजेन्द्र गुलाटी को उनके सतीश बीएड कॉलेज का निर्विरोध कोषाध्यक्ष चुने जाने पर भी बधाई दी। बैठक में अनिल रस्तोगी, पूर्व प्रधान सुनील ठकराल व प्रिंस ग्रोवर ने भी अपने विचार रखे। बैठक में एसोसिएशन के निर्वतमान प्रधान सुनील रुस्तगी, जतिन गुप्ता, जतिन ग्रोवर, शरद गोयल, राजीव भूटानी, महावीर गुप्ता, विक्रम मुंजाल, मोहन लाल आहूजा, संतोष मलिक, रिंकू, सोनू खनेजा, टोनी शोभराज, सुनील गुलाटी, मनोज गोयल व बजरंग अग्रवाल सहित एसोसिएशन के अन्य सदस्य मुख्य रूप से मौजूद थे।