Rewari News : रोटरी क्लब ऑफ रेवाड़ी मेन के प्रधान बने मनीष अरोड़ा, रुचि चौहान बनी सचिव

0
101
Manish Arora became the President of Rotary Club of Rewari Main, Ruchi Chauhan became the Secretary.
रोटरी क्लब आफ रेवाड़ी मेन की इंस्टालेशन सेरेमनी का दीप प्रज्जवलित कर शुभारंभ करते मुख्य अतिथि।
  • क्लब की इंस्टालेशन सेरेमनी में पोलियो के बाद सर्वाइकल-कैंसर को खत्म करने का उठाया गया बीड़ा

(Rewari News )रेवाड़ी। रोटरी क्लब आफ रेवाड़ी मेन की इंस्टालेशन सेरेमनी एनएच-48 स्थित रेस्तरां में आयोजित की गई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डीजी रोटेरियन डॉक्टर महेश त्रिखा, फस्र्ट लेडी ऑफ द क्लब आरती अरोड़ा व क्लब सदस्यों द्वारा भगवान गणपति की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम शुभारंभ किया। क्लब की पूर्व प्रधान ज्योति अदलखा ने अपना पद छोड़ते हुए मनीष अरोड़ा को व पूर्व सचिव नेहा शर्मा ने नव नियुक्त सचिव रुचि चौहान को कालर सौंपा। मुख्य अतिथि डा. त्रिखा ने बताया कि रोटरी ही एक मात्र ऐसी क्लब है जो हर वर्ष अपना प्रधान चेंज करती है और वर्तमान प्रधान खुशी-खुशी नवनियुक्त प्रधान को अपना कालर पहनाकर स्वागत करता है। रोटरी क्लब ने सबसे पहले विश्व से पोलियो को खत्म किया।

रोटरी ने सर्वाइकल कैंसर को खत्म करने का बीड़ा उठाया है

अब रोटरी ने सर्वाइकल कैंसर को खत्म करने का बीड़ा उठाया है। सर्वाइकल कैंसर से बहुत ज्यादा मौतें हो रही हैं। रोटरी क्लब पर्यावरण, शिक्षा, स्वास्थ्य के क्षेत्र में बड़ा कार्य कर रही है। कार्यक्रम में आए हुए मेहमानों का स्वागत किया गया। कार्यक्रम में कुछ अतिथियों व सराहनीय कार्य करने वाले सदस्यों को मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। हरीश मेंहदीरत्ता को लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड से नवाजा गया। मंच संचालन अंजू सचदेवा व आरती अरोड़ा ने किया। इवेंट के चेयरमैन जेपी चौहान रहे।

इस अवसर पर एडवोकेट दिनेश लखेरा, नेहा लखेरा, शारदा यादव, अक्ष्मा यादव, जतिन अरनेजा व रितु ओबराय ने क्लब को ज्वाइन किया। डीजी त्रिखा ने उन्हें पिन लगाकर क्लब में शामिल किया। इस अवसर पर डॉक्टर अरुण गुप्ता, जेपी चौहान, नवीन अदलखा, हरीश अरोड़ा, नवीन अरोड़ा, मीनाक्षी अरोड़ा, डॉक्टर कमल निम्बल एडवोकेट, डॉक्टर पवन गुप्ता, डॉक्टर डिंपल गुप्ता, अनुकूल शर्मा, अनुराधा सैनी, धीरज भूटानी, ज्योति गुप्ता, रोजी मेंहदीरत्ता, दलीप कुमार, नीशू सलूजा, सोनिया सलूजा, डिंपल यादव, अनिल यादव, राहुल जैन, संजय डाटा, नवीन पिपलानी, उदय सिंह, आलोक सिंह व इंद्रपाल आदि मुख्य रूप से मौजूद रहे।