Rewari News : वालीबॉल में मनेठी तथा खो-खो में जैतड़ावास की टीम बनी विजेता

0
144
Manethi team became winner in volleyball and Jaitadavas team became winner in Kho-Kho.
भांडोर में आयोजित खेल प्रतियोगिता के विजेताओं को सम्मानित करते अतिथिगण।
  • नेहरु युवा केंद्र की ओर से जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

(Rewari News) रेवाड़ी। युवा कार्यकम एंव खेल मंत्रालय भारत सरकार के अंतर्गत माय भारत के तत्वाधान में नेहरू युवा केन्द्र रेवाड़ी द्वारा जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन जैतडावास गाँव में जिला प्रशासन, समस्त युवा क्लब एंव ग्रामीणों के सहयोग से किया गया।

जिला युवा अधिकारी नेहरु युवा केंद्र मोनिका नांदल की देखरेख में आयोजित हुई इस प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि अनिल, खंड विकास पंचायत अधिकारी द्वारा स्वामी विवेकानंद के चित्र पर पुष्प अर्पित एंव द्वीप प्रज्वलित कर किया गया। इस प्रतियोगिता में खंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता के विजेताओं ने वॉलीबॉल, लॉन्ग जंप, खो-खो और रेस आदि प्रतियोगिता में भाग लिया।

विभिन्न खण्डों से आई टीमो के बीच हुए वॉलीबॉल के मुक़ाबले में मनेठी गाँव की टीम एंव खो-खो में जैतडावास गाँव की टीम विजेता रही। 400 मीटर के महिला वर्ग में प्रथम रिया और पुरुष वर्ग में निशांत ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। वही लॉन्ग जम्प में महिला वर्ग में नितिका और पुरुष वर्ग में दक्ष प्रथम रहे। परमजीत, रतन, नरेश, कार्तिक तंवर और मनोज ने कोच के तौर पर निर्णायक की भूमिका निभाई। गांव की सरपंच हेमलता ने कार्यक्रम में भाग लेकर खिलाडियों का उत्साहवर्धन किया।इस मौके पर महंत सिया राम दास, पूर्व सरपंच मायन मामरा सिंह, शिव लाल बाबा, अलोक, हंसराज वर्मा, रविंदर कोच, मास्टर नेकी राम क्लब से सुजाता समेत कल्ब के अन्य सदस्य व ग्रामीण उपस्थित रहे।

Rewari News : यूथ ट्रेनिंग कैंप में युवाओं को दी गई विभिन्न विषयों की जानकारी